बाबा का जंगलराज… रायबरेली में हरिओम के परिवार से मिले अजय राय,
कहा- दलितों की सुरक्षा नहीं
19 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम की निर्मम हत्या के पर अब सियासत तेज हो गई है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार (6 अक्टूबर) को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बाबा का जंगलराज चल रहा है, जिसमें दलित और गरीब लगातार असुरक्षित हैं। अजय राय ने बताया कि हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था, तभी रास्ते में उसे बेरहमी से पीटा गया। परिवार का आरोप है कि पुलिस मौके पर मौजूद थी और समय पर उचित कार्रवाई कर सकती थी। यह मामला प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
कांग्रेस नेता का आरोप और परिवार से मुलाकात अजय राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया और कहा कि परिवार बेहद गरीब है। उन्होंने बताया कि हरिओम को रास्ते में लोग चोर समझकर पकड़कर बेरहमी से पीटते रहे। परिवार का आरोप है कि पुलिस मौजूद थी और अगर तत्काल कदम उठाती तो युवक की जान बच सकती थी।
सीएम योगी के कार्यकाल को बताया जंगलराज अजय राय ने कहा कि जब हरिओम ने राहुल गांधी का नाम लिया, तो मारने वालों ने कहा कि हम बाबा वाले हैं। इसके बाद उन्होंने उसे और अधिक पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। कांग्रेस नेता का कहना है कि यह घटना बाबा के राज में हो रही है, जिसमें अत्याचार, गुंडई और दलितों की हत्या बढ़ रही है।
प्रदेशभर में बढ़ती घटनाएं और कानून-व्यवस्था पर उठाएं सवाल अजय राय ने कहा कि यूपी का कोई जिला सुरक्षित नहीं है। बनारस और फतेहपुर सहित कई जिलों में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि पूरे प्रदेश में दलित और गरीब लगातार निशाना बन रहे हैं और प्रशासन इस पर ध्यान देने में विफल है।