जब राजा भैया के घर से मिली AK-47, सुनाया मजेदार किस्सा,
पिता ने कहा- अच्छा हुआ नहीं मिला…
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
MLA Raja Bhaiya News: प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और जन लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हमेशा चर्चा में रहते हैं। चाहे मुद्दा देश की राजनीति का हो या यूपी की सियासत का, राजा भैया की राय और छवि दोनों सुर्खियां बटोरते हैं। यूपी की राजनीति में राजा भैया को बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पुराने दिनों का एक दिलचस्प किस्सा सुना रहे हैं।
इंटरव्यू में किया खुलासा
वायरल वीडियो एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू का है। इंटरव्यू के दौरान जब राजा भैया से सवाल किया गया कि उनके घर से एके-47 बरामद हुई थी, तो इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा पता हमें भी चला, अच्छा हुआ क्या। यह भी बड़ी हास्यास्पद कहानी है। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना उनके पिता की गिरफ्तारी के समय की है। असल में AK-47 उनके घर से नहीं बल्कि घर के बाहर चबूतरे पर नीम के पेड़ के पास, मंदिर के सामने बरामद हुई थी। पुलिस वहां पहुंची और इधर-उधर दौड़ने के बाद हथियार को सामने लाकर कहा कि यह बरामद हुआ है।
पिता का मजेदार रिएक्शन
राजा भैया ने किस्से को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इससे पहले उन्होंने प्रयागराज में पत्रकारों से मजाक में कहा था कि अगली बार उनके घर से अस्त्र-शस्त्र मिलने की कहानी बनाई जाएगी। और सच में जब AK-47 दिखाई गई, तो उनके पिता हंसकर बोले चलो अच्छा है, आपने कोई कट्टा-वट्टा नहीं दिखाया, नहीं तो बहुत बेइज्जती होती।
केस से बरी होने की बात भी कही
इस किस्से को याद करते हुए राजा भैया ने यह भी बताया कि उस वक्त उन्हें जेल भी जाना पड़ा। हालांकि, बाद में यह मामला कोर्ट में गया और न्यायालय ने उन्हें सह सम्मान बरी कर दिया। पोटा (POTA) से जुड़े आरोप भी हट गए। उन्होंने कहा कि न्यायिक जीत आसान नहीं थी, इसके लिए उन्हें वर्षों तक कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी।