राजस्थान में बड़ा पुलिस फेरबदल: देर रात सरकार ने 26 एडिशनल एसपी के किए ट्रांसफर,
5 अफसरों के आदेश निरस्त
1 months ago Written By: Aniket prajapati
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बीती देर रात पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव आनंदी लाल वैष्णव की ओर से 26 एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए। इस सूची में जहां कई अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है, वहीं पिछले दिनों जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के पांच आदेशों को निरस्त कर दिया गया। इस फेरबदल में जयपुर और जोधपुर आयुक्तालय में कुल छह एडिशनल एसपी की नई पोस्टिंग भी शामिल है। सरकार के इस कदम को पुलिस व्यवस्था को मजबूत और सुव्यवस्थित बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
जयपुर और जोधपुर में 3-3 एडिशनल एसपी तैनात नई ट्रांसफर लिस्ट में जयपुर आयुक्तालय में तीन अफसरों की पोस्टिंग की गई है। इनमें अब्दुल आहद खान, राजेश कुमार शर्मा और संजीव कुमार शामिल हैं। वहीं जोधपुर आयुक्तालय में नरेन्द्र चौधरी, शालिनी राज और राजवीर सिंह चम्पावत को नई जिम्मेदारी दी गई है। इससे दोनों बड़े शहरों में पुलिस प्रशासन को और मजबूत करने की कोशिश की गई है।
26 एडिशनल एसपी की पूरी सूची जारी जारी आदेश में 26 पुलिस अधिकारियों की नई पोस्टिंग शामिल है। इनमें विनोद कुमार सीपा को लालसोट (दौसा), चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को बीकानेर शहर, शोराज मल मीणा को झालावाड़, रणवीर सिंह मीणा को शाहपुरा, राजेश कुमार मील को केकड़ी, जया सिंह को खैरथल, दुर्गाराम चौधरी को जोधपुर रेंज, सुरेश कुमार खींची को नीमराणा, मुकेश कुमार सांखला को डूंगरपुर और प्रभुलाल धानियां को बाड़मेर भेजा गया है। इसके अलावा, कई अफसरों को लीव रिजर्व, कमांडेंट पदों, इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी, एटीएस, पुलिस परामर्श केंद्र और अन्य यूनिट्स में नियुक्त किया गया है।
5 अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश निरस्त सरकार ने पांच अधिकारियों के ट्रांसफर वापस ले लिए हैं। इनमें संदीप सारस्वत, कीर्ति सिंह, किशोर सिंह, विजय कुमार सांखला और डॉ. लालचंद कायल के आदेश शामिल हैं। ये सभी पहले जारी लिस्ट में शामिल थे, लेकिन अब उनके ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है।