राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा,
लखनऊ के परिवार की तीन पीढ़ियां समाप्त, 5 की मौत
11 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के एक ही परिवार के पांच लोगों की राजस्थान में हुए भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पूरा परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए कार से लखनऊ से निकला था। इस पूरे हादसे में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने दम तोड़ दिया।
कार और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर…
दरअसल, पूरा परिवार कार से खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए राजस्थान जा रहा था, तभी रविवार को राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 8 बजे उनकी कार और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।
एक साथ तीन पीढ़ियां समाप्त…
इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां समाप्त हो गई हैं। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सत्य प्रकाश (लखनऊ), रमा देवी (पत्नी), अभिषेक सिंह (बेटा), प्रियांशी सिंह (बहू) और छह माह की मासूम पोती श्री के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ स्थित सत्य प्रकाश के घर में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि अब घर में उनका दूसरा बेटा और उसका परिवार ही बचा है।
मौके पर मची चीख-पुकार…
टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था।
खाटू श्यामजी दर्शन के लिए निकले थे सभी…
परिवार के लोग धार्मिक यात्रा पर खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस हादसे ने न केवल उस परिवार बल्कि पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने शोक संवेदना व्यक्त की और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।