रजत शर्मा ने अमेरिका में साझा की,
कॉलेज और अरुण जेटली के साथ यादें
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित ‘द इंडिया स्टोरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम विकसित भारत @2047 के तहत आयोजित किया गया था। इस दौरान रजत शर्मा ने मशहूर शेफ और फिल्ममेकर विकास खन्ना के साथ बातचीत की और अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों और कॉलेज के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने खासतौर पर अपने कॉलेज के दिनों की यादें बताईं, जब उन्हें भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से पहली बार मुलाकात हुई, जिसने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से शिक्षा रजत शर्मा ने बताया कि उनका बचपन पढ़ाई में ही बीता। पढ़ाई में अच्छे नंबर आने के बाद उनका श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन हुआ, जिसे एशिया के बेहतरीन कॉलेजों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में नए अनुभव और लोगों से मिलने का अवसर मिला, जिसने उनके जीवन की दिशा बदल दी।
कॉलेज में अरुण जेटली से मुलाकात रजत शर्मा ने कॉलेज में अपने पहले दिन की घटना साझा की। जब वह लाइन में खड़े होकर फीस जमा कर रहे थे, तो अकाउंटेंट ने नोटों में कमी निकालते हुए उन्हें डांटा। तभी अरुण जेटली ने हस्तक्षेप किया और रजत शर्मा को मदद दी। जेटली ने रजत के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें कैफेटेरिया की ओर ले गए और बातचीत शुरू की।
जेटली ने जीवन का नया दृष्टिकोण दिया रजत शर्मा ने बताया कि अरुण जेटली उनसे लगातार सवाल पूछते रहे कि वे किस स्कूल से आए हैं और कितने स्टूडेंट्स को जानते हैं। यह जानने के पीछे जेटली कॉलेज के चुनाव में अगले अध्यक्ष के लिए वोट काउंट कर रहे थे। इस मुलाकात ने रजत शर्मा को एक नई दुनिया से परिचित कराया और उनके जीवन और सोच में बदलाव लाया।
जीवन पर असर रजत शर्मा ने कहा कि इस अनुभव ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया और उन्हें नई दिशा दी। उन्होंने युवाओं से भी कहा कि जीवन में ऐसे अनुभवों से सीखना और दूसरों से जुड़ना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये अवसर भविष्य को आकार देने में मदद करते हैं।