न्यूयॉर्क में ‘द इंडिया स्टोरी’ इवेंट में रजत शर्मा का खुलासा — बताया,
सलमान खान के साथ पहला इंटरव्यू कितना मुश्किल था
1 months ago Written By: Aniket prajapati
इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित ‘द इंडिया स्टोरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए। विकसित भारत @2047 के तहत आयोजित इस इवेंट में उनकी मशहूर शेफ, रेस्तरां मालिक और फिल्ममेकर विकास खन्ना के साथ खास बातचीत हुई। इस बातचीत में देश, संस्कृति, सपनों और मेहनत जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही रजत शर्मा ने “आप की अदालत” में सलमान खान के पहले इंटरव्यू से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया, जिसने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों की तालियां बटोर लीं।
सलमान खान के इंटरव्यू को बताया बड़ा चैलेंज रजत शर्मा ने कहा कि सलमान खान के साथ “आप की अदालत” में इंटरव्यू करना उनके करियर का एक मुश्किल काम था। उन्होंने बताया कि आमतौर पर सलमान किसी भी इंटरव्यू के दौरान कभी इधर देखते हैं, कभी उधर, कभी ऊपर और कभी नीचे। उनका फोकस इंटरव्यू पर कम होता है, इसलिए बातचीत को लगातार संभालना चुनौतीपूर्ण था। शो से पहले दोनों के बीच कुछ पुरानी बातों को लेकर भी मतभेद थे।
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था मदद का वादा शर्मा ने बताया कि एक समय शत्रुघ्न सिन्हा ने उनसे आग्रह किया था कि उनकी बेटी सोनाक्षी फिल्म "दबंग" में सलमान खान के साथ काम कर रही हैं। अगर सलमान शो में आएंगे तो फिल्म को फायदा मिलेगा। रजत शर्मा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता था कि सलमान आएंगे, लेकिन सिन्हा ने भरोसा दिलाया—“चिंता मत करो, मैं उन्हें ले आऊंगा।”
सलमान ने बैठने से मना कर दिया, माहौल हुआ तनावपूर्ण इंटरव्यू से पहले जब सलमान शर्मा के ऑफिस पहुंचे तो वह खड़े ही रहे। बैठने और बातचीत के आग्रह पर उन्होंने जवाब दिया—“बैठना क्या है सर, डिस्कस क्या करना है?” इस व्यवहार से माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया। शर्मा ने बताया कि उस वक्त उन्हें लगा कि सलमान बहुत hostile मूड में हैं, लेकिन फिर सलाहकार ऋतु ने उन्हें समझाया कि शो करना ही होगा।
कटघरे में खड़े रहने पर अड़ गए सलमान, फिर बदला माहौल स्टूडियो पहुंचकर सलमान ने कटघरे में बैठने से मना कर दिया और बोले—“मैं कोर्ट में भी खड़ा रहता हूं, कटघरा ऊंचा करा दीजिए।” तब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंदाज में कहा“खामोश! मुल्जिम अपनी जगह पर बैठें।” इसके बाद सलमान बैठ गए और इंटरव्यू शुरू हुआ।
पहली बार काला हिरण केस, एक्सीडेंट, ऐश्वर्या-कैटरीना पर बोले सलमान रजत शर्मा ने बताया कि इस इंटरव्यू में पहली बार सलमान ने काले हिरण केस और एक्सीडेंट मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए। इंटरव्यू के बीच में सलमान ने मजाक में कहा—“सर, बहुत क्लास ले रहे आप।”इसके बाद उन्होंने रजत शर्मा को स्टूडियो में बुलाकर कहा—“सर, टाई ढीली करिए और पुशअप कीजिए।” दोनों ने मिलकर पुशअप किए और यह पल शो की पहचान बन गया।
शो बना सुपरहिट, दर्शकों ने खूब सराहा यह एपिसोड “आप की अदालत” के इतिहास में सबसे लोकप्रिय इंटरव्यू में से एक बना। रजत शर्मा ने कहा कि जब आप फोकस्ड रहते हैं और मेहनत करते हैं तो कई बार नतीजे खुद-ब-खुद बेहतरीन बन जाते हैं।