बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर का बड़ा बयान:
“मुस्लिम मंत्री तभी बनेगा जब मुसलमान बीजेपी को वोट देंगे”
1 months ago Written By: Aniket prajapati
केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के हालिया बयान ने राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी नई बहस छेड़ दी है। कोझिकोड प्रेस क्लब में आयोजित ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में मुस्लिम मंत्रियों की गैर-मौजूदगी का कारण यह है कि मुस्लिम समुदाय बीजेपी को वोट नहीं देता। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी चर्चा शुरू हो गई है। चंद्रशेखर ने कहा कि राजनीतिक प्रतिनिधित्व वोट के आधार पर मिलता है, न कि केवल मांग करने से।
“अगर सांसद नहीं होगा, तो मंत्री कैसे बनेगा?” राजीव चंद्रशेखर ने कार्यक्रम के दौरान बार-बार यह सवाल उठाया कि जब मुस्लिम समुदाय बीजेपी को वोट ही नहीं देता, तो पार्टी से मुस्लिम सांसद कैसे चुने जाएंगे। उन्होंने कहा, “मुस्लिम सांसद तभी बनेगा जब मुसलमान बीजेपी को वोट देंगे। अगर सांसद ही नहीं होगा, तो मुस्लिम मंत्री कैसे हो सकता है?” उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान वर्षों से कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें उससे क्या फायदा मिला, यह भी सोचना चाहिए। चंद्रशेखर के मुताबिक, यदि कोझिकोड में मुस्लिम वोट बीजेपी को मिलें, तो वहां से मुस्लिम सांसद चुनने का रास्ता खुल सकता है, और आगे मंत्री बनने की संभावना भी बन सकती है।
चुनाव को ‘सेमीफाइनल नहीं, अंतिम लड़ाई’ बताया बीजेपी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव को सेमीफाइनल नहीं, बल्कि “अंतिम लड़ाई” की तरह देख रही है। उनका कहना है कि पार्टी केवल सत्ता परिवर्तन नहीं चाहती, बल्कि शासन की शैली बदलना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार केरल में 95% विकास कार्यों के लिए धन देती है, लेकिन राज्य सरकार उसे सही तरीके से खर्च नहीं कर पाती। इसलिए उन्होंने “डबल इंजन सरकार” की जरूरत पर जोर दिया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में मुस्लिम प्रतिनिधित्व शून्य चंद्रशेखर के बयान ने इसलिए भी ध्यान खींचा है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई मुस्लिम मंत्री नहीं है। साथ ही, इस बार एनडीए गठबंधन में लड़े किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार की जीत नहीं हुई। पिछली मोदी सरकार में मुख्तार अब्बास नकवी एकमात्र मुस्लिम मंत्री थे। यह बयान ऐसे समय आया है जब केरल में 9 और 11 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य इकाई को निर्देश दिया है कि बीजेपी का वोट शेयर 16% से बढ़ाकर 25% किया जाए।