बीफ खाने वाले हैं एनडीए वाले…
संसद परिसर में गिरिराज का हाथ पकड़कर मजे लेते दिखे राजीव राय
1 months ago
Written By: State Desk
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो संसद भवन परिसर का है, जहां राजीव राय भारतीय जनता पार्टी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में झटका मीट से लेकर बीफ तक की चर्चा होती है, जिस पर सोशल मीडिया पर भी खूब मजे लिए जा रहे हैं। यह पूरा मामला उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान का है।
संसद परिसर में हुई बातचीत
जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे थे। उसी समय मीडिया उनसे सवाल कर रही थी, तभी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां पहुंचे। हंसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा अंतरात्मा की आवाज, झटका मीट खाइए, एनडीए कैंडिडेट को जिताइए। गिरिराज के इतना कहते ही राजीव राय उनका हाथ पकड़ लेते हैं। जब पत्रकारों ने पूछा कि अब आप किसकी सुन रहे हैं, तो राजीव राय मुस्कुराते हुए बोले बीफ खाने वाले हैं, एनडीए वाले हैं।
सोशल मीडिया पर तंज
इस बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद राजीव राय ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया। उन्होंने लिखा भाजपा सांसद सदन में समोसे की कीमत पर चिंता करते हैं और अब मंत्री जी झटका मीट का प्रचार कर रहे हैं। अगली बार इनके कोई सांसद या मंत्री बीफ का प्रचार करेंगे। इसलिए मैंने पकड़ कर सच्चाई बता दी। राजीव राय की इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट किए और दोनों नेताओं की नोकझोंक को लेकर हंसी-ठिठोली की।
कांग्रेस सांसद का भी बयान
इस दौरान कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा – “अंतरात्मा की आवाज गिरिराज सिंह को भी सुननी चाहिए। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।” इसके बाद वहां माहौल हल्का-फुल्का हो गया और हंसी-ठिठोली का दौर चलता रहा।
पुराना रिश्ता भी आया चर्चा में
गौरतलब है कि राजीव राय और गिरिराज सिंह दोनों ही भूमिहार समाज से आते हैं। भले ही एक सपा और दूसरा भाजपा में हैं, लेकिन संसद भवन परिसर में दोनों के बीच एक अलग तरह की बॉन्डिंग देखने को मिलती है। उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान भी यही नजारा सामने आया।