राम मंदिर डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग पूरी: पीएम मोदी के ध्वजारोहण के दृश्य होंगे मुख्य आकर्षण,
6 चैप्टर में दिखेगा 500 साल का संघर्ष
5 days ago
Written By: Aniket Prajapati
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से हुए ध्वजारोहण की शूटिंग के साथ राम मंदिर पर बन रही विशाल डॉक्यूमेंट्री का फिल्मांकन पूरा हो गया है। यह डॉक्यूमेंट्री 500 साल के संघर्ष, आंदोलन, कानूनी लड़ाई और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूरी यात्रा को दर्शाएगी। इसका निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्देशन में किया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी पुणे की एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन कंपनी को सौंपी गई है। फिल्म के निर्माता–निर्देशक एकनाथ सतपुरकर ने बताया कि अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अगले माह से शुरू होगा। इसमें स्क्रिप्ट एडिटिंग, संगीत, टाइटल सॉन्ग, भजन और विजुअल एडिटिंग शामिल हैं। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग पांच महीने लगेंगे। उनका कहना है कि यह डॉक्यूमेंट्री राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत से लेकर भव्य मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा तक की अद्वितीय यात्रा को दर्शाएगी।
6 चैप्टर में पूरी कहानी होगी प्रस्तुत
फिल्म को 12 टेराबाइट से अधिक हाई-क्वालिटी फुटेज में शूट किया गया है। इतने बड़े कंटेंट को व्यवस्थित करने के लिए इसे 6 अलग-अलग चैप्टर में रिलीज किया जाएगा। प्रत्येक चैप्टर मंदिर संघर्ष की एक महत्वपूर्ण कड़ी को दिखाएगा—
- पहला चैप्टर: मंदिर का इतिहास
- दूसरा चैप्टर: राम मंदिर आंदोलन का विस्तार
- तीसरा चैप्टर: कानूनी लड़ाई का विस्तृत विवरण
- चौथा चैप्टर: एएसआई और पुरातात्विक साक्ष्य
- पांचवां चैप्टर: मंदिर निर्माण का इंजीनियरिंग और तकनीकी पहलू
- छठवां चैप्टर: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और ध्वजारोहण कार्यक्रम
170 प्रमुख हस्तियों के इंटरव्यू होंगे शामिल
डॉक्यूमेंट्री में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े करीब 170 महत्वपूर्ण लोगों के इंटरव्यू शामिल हैं। इनमें बड़े संत-महंत, कारसेवक, राजनीतिक हस्तियां और प्रमुख पत्रकार शामिल हैं। निदेशक के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी विस्तृत इंटरव्यू रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा मुरली मनोहर जोशी, महंत नृत्य गोपाल दास, साध्वी उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार और कई कारसेवकों के परिवारों की भी भूमिका इस फिल्म में दिखाई जाएगी।
कम्पैक्ट संस्करण भी बनेगा
छह चैप्टर के अलावा निर्माताओं ने बताया कि एक छोटा 'कम्पैक्ट एडिशन' भी तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी चैप्टर के मुख्य अंशों को जोड़कर एक ही कहानी के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह संस्करण आम दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।
देश के नामी संगीतकार जोड़ेंगे विशेष आकर्षण
पोस्ट-प्रोडक्शन में 6 माह का समय लगने की संभावना है। फिल्म को भावनात्मक और भव्य बनाने के लिए देश के नामी संगीतकारों और गायकों का सहयोग लिया जा रहा है। इसमें भजन, बैकग्राउंड स्कोर और मंदिर के माहौल को जीवंत करने वाले संगीत शामिल होंगे इन सबके बाद यह डॉक्यूमेंट्री अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी, जहां दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालु राम मंदिर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक यात्रा को करीब से समझ सकेंगे।