मरते वक्त लिया राहुल गांधी का नाम, मारने वालों ने कहा कि यहां सब बाबा वाले,
रायबरेली में दलित युवक की हत्या का वीडियो आया सामने...
20 days ago
Written By: STATE DESK
रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में 3 अक्टूबर को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का नाम हरिओम, उम्र 38 वर्ष, फतेहपुर जिले के तरावती का पुरवा गांव का रहने वाला था। शुरुआत में कहा गया था कि वह ड्रोन चोर है। घटना का वीडियो 3 अक्टूबर को ही सामने आया था, जिसमें युवक को पीटते हुए और लाश दिख रही थी।
नया वीडियो सामने आया, राहुल गांधी का नाम लिया
4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें मार खाते हुए हरिओम राहुल गांधी का नाम लेता है। इसके बाद भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति कहता है, “यहां सब बाबा वाले हैं।” इसके बाद भीड़ युवक को बेरहमी से पीटती रही। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का ट्रांसफर कर दिया है और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
कांग्रेस ने किया योगी सरकार पर हमला
कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। पार्टी ने लिखा कि रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या बेहद दुखद है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीडियो में राहुल गांधी का नाम लेने के बावजूद भीड़ नहीं रुकी और यह स्पष्ट करता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। पार्टी ने यह भी कहा कि दलितों के खिलाफ अपराध में यूपी देश में नंबर एक है।
अब तक सामने आए तीन वीडियो
इस मामले में अब तक तीन वीडियो सार्वजनिक हुए हैं। पहला वीडियो 3 अक्टूबर की सुबह रेलवे ट्रैक किनारे खून से लथपथ युवक का शव दिखा। दूसरा वीडियो उसी दिन दोपहर में सामने आया, जिसमें युवक को लाठी-डंडे से पीटा जा रहा था। तीसरा वीडियो 4 अक्टूबर को सामने आया, जिसमें युवक से उसका नाम और पता पूछा जाता है। युवक चिल्लाकर राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक व्यक्ति कहता है कि “यहां सब बाबा वाले आदमी हैं।”
4 अक्टूबर का वीडियो: भीड़ की बेरहमी
वीडियो की लंबाई 1 मिनट 21 सेकंड है। इसमें हरिओम जमीन पर अर्द्धनग्न पड़ा दिखाई देता है। भीड़ के लोग उसकी गर्दन पर पैर रखते हैं और दोनों पैरों को पकड़कर खींचते हैं। उसकी शर्ट से हाथ पीछे बांधकर बेल्ट और डंडे से मारते हैं। युवक दर्द से कराहता है और बार-बार “अम्मा” और “राहुल गांधी” कहता है। भीड़ उसे लगातार गालियां देती है और पानी डालती है। कुछ लोग कहते हैं कि “इसे मारते हुए थक जा रहे हैं।”
क्या है पूरा मामला...
ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में 2 अक्टूबर को हरिओम की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शरीर पर पिटाई के निशान, सिर पर गहरी चोट और छाती पर बेल्ट के निशान थे। हरिओम 1 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे ऊंचाहार-डलमऊ मार्ग पर जा रहा था। तभी 24-25 गांववालों ने उसे पकड़ लिया। उसके जवाब से संतुष्ट न होकर गांववालों ने उसे डंडे और बेल्ट से पीटा। पिटाई के बाद उसे अधनंगा करके शर्ट से हाथ बांध दिए गए और नहर किनारे खंभे से बांधकर पीटा गया। अंत में अधमरी हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया, जहां 2 अक्टूबर की सुबह उसका शव मिला।
हरिओम की पत्नी पिंकी के अनुसार, पति मानसिक रूप से कमजोर थे और रायबरेली में उनसे मिलने आ रहे थे। पिंकी NTPC परिसर में पंजाब नेशनल बैंक में सफाई कर्मचारी हैं और इस समय मायके में हैं।
5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मी सस्पेंड
3 अक्टूबर को गांववालों द्वारा पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। 4 अक्टूबर को पांच आरोपियों वैभव सिंह, विपिन मौर्या, विजय कुमार, सहदेव और सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बेल्ट, डंडे और अन्य सामान बरामद किया। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का ट्रांसफर अपराध शाखा में कर दिया, जबकि हल्का उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव, आरक्षी प्रदीप कुमार और अभिषेक कुमार को सस्पेंड किया गया।