दिल्ली में लाल किला के पास भीषण धमाका,
11 की मौत – फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर बना संदिग्ध
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को दहशत में डाल दिया है। यह ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती हुई i20 कार में हुआ, जिसकी चपेट में कई अन्य गाड़ियां आ गईं। घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 29 लोग घायल हैं। इनमें से 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं, और शुरुआती जांच में यह मामला फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध
ब्लास्ट से ठीक पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें एक i20 कार को चलते हुए देखा गया। इस फुटेज में ड्राइवर ने काले रंग का मास्क पहना हुआ है और वह अकेले कार चला रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार चलाने वाले शख्स की पहचान डॉ. मोहम्मद उमर के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने कार के पार्किंग में आने और निकलने दोनों समय का फुटेज बरामद किया है।
जम्मू-कश्मीर से जुड़े तार
जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि इस ब्लास्ट का संबंध जम्मू-कश्मीर से भी जुड़ा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, दो नाम सामने आए हैं — तारिक और मोहम्मद उमर। जिस i20 कार में धमाका हुआ, वह पहले सलमान नाम के व्यक्ति की थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने यह कार तारिक नाम के शख्स को बेच दी थी। अब पुलिस जांच में यह पता लगाने में जुटी है कि कार आखिर मोहम्मद उमर तक कैसे पहुंची।
क्या है फरीदाबाद मॉड्यूल?
यह मॉड्यूल हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़ा गया एक आतंकी नेटवर्क है, जो विस्फोटक और हथियारों की बड़ी खेप से जुड़ा पाया गया। पुलिस ने एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया था, जिसके घर से करीब 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटक बरामद किए गए थे। वहीं, दूसरी जगह से 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक मिला। इस ऑपरेशन में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी। गिरफ्तार आरोपी मुजम्मिल शकील श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में भी वांछित था। पुलिस ने इससे पहले डॉ. आदिल को भी गिरफ्तार किया था, जबकि डॉ. मोहम्मद उमर फरार चल रहा था — और अब वही इस धमाके में मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है।
जांच एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी
दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियां इस धमाके की तहकीकात में जुटी हैं। जांच में फरीदाबाद मॉड्यूल से मिले हथियारों और धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक की तुलना की जा रही है। इस घटना के बाद दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।