रेंट पर लिया मकान, खोली अलमारी तो दिखीं लड़की की पर्सनल चीजें…
फोटो भेजी तो मच गया बवाल
30 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: जब भी कोई किरायेदार नए घर में आता है, तो उम्मीद करता है कि मकान साफ-सुथरा हो और पहले के रहने वालों का कोई सामान न छोड़ा गया हो। लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो परेशानी होना लाज़मी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसी ही स्थिति का ज़िक्र किया, जो बाद में विवाद की वजह बन गई।
पुराने सामान में मिली महिला की निजी चीजें
यह मामला रेडिट के एक पॉपुलर फोरम r/AskIndianWomen पर सामने आया। वहां एक यूज़र sam_ydv ने अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक नया फ्लैट किराए पर लिया। जब अलमारी की सफाई की, तो पहले की महिला किरायेदार का कुछ सामान मिला। इनमें उसके कपड़े, कागज़ात, आधार कार्ड और यहां तक कि अंडरगार्मेंट (ब्रा) भी शामिल थी।
शख्स ने किया फोटो भेजने का फैसला
यूज़र ने बताया कि उसे महिला का फोन नंबर मिला था। उसने अच्छे मन से उसे मैसेज करके पूछा कि क्या वो आकर अपना सामान लेना चाहेंगी या वो सब फेंक दे। महिला ने जवाब में कहा कि सब फेंक दीजिए। लेकिन जब उसने रात में पूरी सफाई की, तो और चीजें मिलीं। उसने उन सभी चीज़ों की फोटो लेकर महिला को भेज दी ताकि उसे पता चले कि क्या-क्या सामान था। इस फोटो में ब्रा भी दिखाई दे रही थी।
महिला के बॉयफ्रेंड और मकान मालकिन ने जताई नाराज़गी
कुछ देर बाद उस महिला के बॉयफ्रेंड का कॉल आया, जिसने गुस्से में कहा कि ये अनप्रोफेशनल हरकत है और सामान देखने या दिखाने की कोई ज़रूरत नहीं थी। इसके बाद मकान मालिक की बहू ने भी युवक को फोन करके डांटा और यहां तक कह दिया कि एक दिन में अंदर-बाहर हो जाओगे। युवक ने विरोध करते हुए कहा कि मकान साफ देना उनकी जिम्मेदारी थी और उसने कुछ गलत नहीं किया।
सोशल मीडिया पर बहस शुरू
इस पोस्ट पर कई यूज़र्स ने अपनी राय दी। कुछ ने कहा कि फोटो भेजना गलत नहीं था, लेकिन ब्रा की फोटो भेजना एक निजी मर्यादा का उल्लंघन है। वहीं कुछ ने यह भी कहा कि अगर उसे कुछ देना ही था, तो सिर्फ जरूरी दस्तावेज़ों का ज़िक्र करके बाकी चीजों का उल्लेख कर सकता था।