सहारनपुर में पूर्व ITBP जवान की खुदकुशी, खेत में खुद को गोली मारी,
पत्नी को आखिरी कॉल कर कहा- मुझे माफ कर देना
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (ITBP) से रिटायर्ड 53 वर्षीय जवान अक्षय ने खेत में जाकर खुदकुशी कर ली। घटना गगलहेड़ी इलाके के निवादा गांव की है। खुदकुशी से कुछ ही मिनट पहले अक्षय ने अपनी पत्नी को फोन कर आखिरी बात कही मैं यह कदम उठा रहा हूं, मुझे माफ कर देना। कॉल कटते ही पत्नी घबरा गईं और तुरंत देवर को खेत की तरफ भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन पहुंचे तो अक्षय खून से लथपथ पड़े थे और उनकी पिस्टल पास ही मिली।
आखिरी कॉल के बाद मिली मौत की खबर पुलिस के अनुसार अक्षय रोज की तरह शाम को खेती देखने पहुंचे थे, लेकिन इस बार वह सीधे उस स्थान पर गए जहां परिवार पितरों की पूजा करता है। उसी जगह बैठकर उन्होंने खुद को गोली मार ली। फोरेंसिक टीम ने मौके से पिस्टल, कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त कर लिए हैं।
आईटीबीपी से रिटायर थे, दो बेटों के साथ रहते थे अक्षय लंबे समय तक ITBP में तैनात रहे थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह चकहरेटी रोड पर पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे। खेती की देखरेख के लिए वह अक्सर निवादा गांव आते-जाते थे। परिवार के लोगों के अनुसार, अक्षय हमेशा शांत स्वभाव के थे और कभी किसी बड़े तनाव की बात नहीं की।
सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते थे, मानसिक तनाव का शक रिटायरमेंट के बाद अक्षय सिक्योरिटी एजेंसी भी चला रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे, हालांकि तनाव का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड, कारोबार और पारिवारिक स्थिति की भी गहराई से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। गांव में मातम पसरा है और परिवार वाले गहरे सदमे में हैं। फिलहाल कोई भी बोलने की स्थिति में नहीं है।