लखनऊ: मवैया में RPF ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया,
30 दुकानें जमींदोज
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ के मवैया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा औपचारिक नोटिस निभाया गया। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने तिवारी होटल के पास रेलवे की जमीन पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर 30 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई से पहले दुकानदारों को कई दिन पहले नोटिस दिए गए थे। समय सीमा बीतने के बाद कब्जा नहीं हटाने पर RPF ने सुबह अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
कब्जा लंबे समय से था और नोटिस दिए जा चुके थे
सूत्रों के अनुसार यह जमीन लंबे समय से स्थानीय दुकानदारों के अवैध कब्जे में थी। RPF ने प्रभावित दुकानदारों को पहले ही कई बार नोटिस दिए थे और जमीन खाली करने के निर्देश भेजे थे। नोटिस मिलने के बाद भी समय-सीमा तक कब्जा हटाया नहीं गया। इसलिए नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस-प्रशासन की कड़ी तैयारियाँ और सुरक्षा बंदोबस्त
कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर मवैया इलाके में कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी थी। आसपास के लोगों और दुकानदारों की भीड़ इकट्ठा हुई, लेकिन पुलिस ने किसी तरह के विरोध या अवरोध को तुरंत नियंत्रित किया। स्थल पर RPF और स्थानीय पुलिस की टीम एक साथ मौजूद रही ताकि शांति बनी रहे और किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो।
रेलवे ने दी चेतावनी — दोबारा कब्जा बर्दाश्त नहीं
रेलवे अधिकारियों ने साफ कहा है कि इस भूमि पर दोबारा किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रभावित स्थान की निगरानी बढ़ा दी गई है। RPF ने चेतावनी दी है कि नियमों के खिलाफ होने वाली हर गतिविधि के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में साफ-सफाई और रेलवे सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश गया है।