सादाबाद में हडकंप: इलाज के दौरान सैनिक की मौत,
परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया — अस्पताल सील
1 months ago Written By: Aniket prajapati
आगरा रोड स्थित माँ भगवती प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर रविवार को भारी हंगामा मचा जब छत्तीसगढ़ में तैनात एक जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन व लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि दोषी डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए और हॉस्पिटल बंद कर दिया जाए। भारी तनाव के बाद प्रशासन ने अस्पताल को सील कर जांच के निर्देश दिए।
कैसे शुरू हुआ विवाद मृतक जवान कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था। रास्ते में तबीयत खराब होने पर परिजन उसे माँ भगवती हॉस्पिटल ले गए। बताया जाता है कि वह तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच किये गलत दवा और इंजेक्शन दिए, जिससे हालत बिगड़ती चली गई और अंततः जवान की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही को मौत की मुख्य वजह बताया। मृतक का नाम परिजन अभी सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।
परिजनों का आक्रोश और धरना मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों लोग—ग्रामीण, किसान नेता और परिजन—हॉस्पिटल के बाहर पहुंच गए। उन्होंने हॉस्पिटल का मुख्य गेट बंद कर दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने डॉक्टर को जेल भेजने और अस्पताल को हमेशा के लिए बंद करने की मांग की। भीड़ ने प्रशासन पर सख्त कदम न उठाने पर रोष जताया।
विधायक का बयान और प्रशासन की कार्रवाई सूचना पाते ही सादाबाद के विधायक गुड्डू चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जवान ने देश की सेवा की और घर लौट कर उसे इस तरह की मौत नहीं मिलनी चाहिए।
अस्पताल सील, पोस्टमॉर्टम व जांच जारी प्रशासन व पुलिस के पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। गहन जांच के आदेश देते हुए माँ भगवती प्राइवेट हॉस्पिटल को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि सभी रिपोर्ट मिलने के बाद ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और तथ्यात्मक जांच जारी है।