साइकिल का साइड न देने पर बर्बरतापूर्ण पिटाई,
बाइक सवार को कार बोनट पर लादकर आधा किलोमीटर घसीटा गया
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
रविवार तड़के साइड देने को लेकर हुई कहासुनी अचानक खूनी घटनाकरण में बदल गई। नागल टपरी मार्ग पर कार सवार कुछ युवकों ने पहले एक बाइक सवार की जमकर पिटाई की और फिर उसे अपनी कार की बोनट पर चढ़ा दिया। आरोपी तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए उसे लगभग 500 मीटर तक घसीटते गए। पूरा घटनाक्रम कुछ राहगीरों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की नजर में आ गया। घायल युवक को गंभीर हालत में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है।
विवाद कैसे बढ़ा और पीड़ित की स्थिति
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक रास्ता मांग रहा था; कार सवार युवक साइड देने को तैयार नहीं हुए। बाइक सवार ने गुस्से में कार को अपमानजनक शब्द कह दिया। इस पर कार सवारों ने पहले उसे गिराकर मारपीट की। जब पीड़ित ने कार को रोकने की कोशिश की तो चालक ने तेज़ी से आगे बढ़ा दिया और युवक बोनट पर जा गिरा। वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि युवक बोनट से चिपका हुआ जान बचाने की गुहार लगा रहा था, पर वाहन लगभग आधा किलोमीटर तक दौड़ता रहा। बाद में अचानक ब्रेक लगाकर आरोपी पकड़ा झटक कर भाग निकले। पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है; उसे सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
वीडियो वायरल, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
घटना का वीडियो वायरल होते ही एसपी सिटी व्योम बिंदल ने संज्ञान लिया और तत्काल तमाम साक्ष्यों के साथ जांच टीम गठित की। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार सवारों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि वायरल फुटेज, सीसीटीवी व इलाज रिकॉर्ड से आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
नागरिकों से अपील और आगे की कार्यवाही
पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों व राहगीरों से कहा है कि जो कोई भी इस घटना का सीधा सबूत रखता है या उसे पहचानता है वह तुरंत सूचना दे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच शीघ्र पूरा कर आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ित के इलाज का पूरा प्रबंध किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने वीडियो के आधार पर कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई है और सार्वजनिक सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है।