दिवाली में पटाखों के शोर में रची साजिश… वकील ने बनाया था अमित का मर्डर प्लान,
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा इलाके में दिवाली की खुशियों के बीच एक खौफनाक वारदात ने सभी को दहला दिया। राधा स्वामी कॉलोनी के निवासी अमित उर्फ काला की लोहे की रॉड और सरिए से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात उसी वक्त हुई जब लोग घरों में दीप जलाकर जश्न मना रहे थे। दिवाली की रात हुए इस खूनखराबे ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी. इलाके में गुस्से और डर का माहौल बन गया।
टिकैत ने जताई नाराजगी इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी अमित उर्फ काला के घर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस के लिए यह मामला प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था, लेकिन अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन फरार चल रहे हैं।
वकील सुमित बोध था पूरी साजिश का मास्टरमाइंड जांच में पता चला है कि हत्या की साजिश पेशे से वकील सुमित बोध ने रची थी। सुमित की अमित से पुरानी रंजिश थी। उसने अपने साथियों आदर्श, ईशु, परगत और अर्जुन मोगा के साथ मिलकर यह योजना बनाई। दिवाली से एक दिन पहले, सुमित ने कहा था कि पटाखों के शोर में किसी को कुछ सुनाई नहीं देगा, यही मौका है बदला लेने का। दिवाली की रात करीब साढ़े दस बजे आरोपियों ने अमित को घेरकर पहले झगड़ा किया और फिर लोहे की रॉड व कटर से बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर हालत में अमित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ में घायल होकर पकड़े गए तीन आरोपी वारदात के बाद फरार आरोपियों की तलाश में सरसावा और नकुड़ पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। सोमवार सुबह ईशु, परगत और अर्जुन मोगा की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तमंचे, कारतूस, बिना नंबर की बाइकें और हत्या में इस्तेमाल औजार बरामद किए हैं. ये तीनों आरोपी दस-दस हजार के इनामी घोषित थे और इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
सख्त कार्रवाई के आदेश, लगेगा गैंगस्टर एक्ट एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा और उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. दिवाली की रात का यह खूनी खेल अब पुलिस के शिकंजे में है, लेकिन इस वारदात ने सहारनपुर को दहला दिया है.