5 लाख महीने की सैलरी, गिरफ्तारी वाले दिन कहा- मां बीमार है...
डॉक्टर आदिल की डबल लाइफ का खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आदिल अहमद के मामले ने पूरे उत्तर भारत में हलचल मचा दी है। सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर अस्पताल में कार्यरत यह डॉक्टर आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। जांच एजेंसियों को इस बात का गहरा संदेह है। माना जा रहा है कि उसका संबंध उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR और हरियाणा में फैले एक बड़े मॉड्यूल से है। डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल प्रशासन और स्टाफ सदमे में हैं।
मार्च 2025 में शुरू की थी नौकरी, पांच लाख मिलता था वेतन जानकारी के मुताबिक, डॉ. आदिल अहमद ने मार्च 2025 में सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर अस्पताल में बतौर जनरल फिजिशियन काम शुरू किया था। उसे करीब पांच लाख रुपये महीने का वेतन मिल रहा था। इससे पहले वह दिल्ली रोड स्थित वी ब्रॉस अस्पताल में काम करता था। बताया जा रहा है कि फेमस मेडिकेयर में उसे एक अन्य डॉक्टर की सिफारिश पर नौकरी मिली थी। अस्पताल प्रशासन और मरीजों ने बताया कि डॉ. आदिल का व्यवहार बेहद शांत और मिलनसार था। मरीजों के बीच वह काफी लोकप्रिय था और उसके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं मिली। एक नर्स ने कहा, हमें विश्वास ही नहीं हो रहा कि इतना सधा हुआ और नम्र डॉक्टर किसी आतंकी मामले में लिप्त हो सकता है।
गिरफ्तारी से पहले छुट्टी लेकर गायब हुआ डॉक्टर सूत्रों के अनुसार, डॉ. आदिल ने गिरफ्तारी वाले दिन ही छुट्टी ली थी। उसने अस्पताल प्रशासन को बताया था कि उसकी मां बीमार है और वह घर जाना चाहता है। उसने यह भी कहा था कि शायद अब वापस नहीं लौट पाएगा। जांच एजेंसियों को शक है कि उसे पहले से अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा था और वह शहर छोड़ने की तैयारी में था।
जम्मू में हुई थी शादी, अब नेटवर्क की जांच तेज रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 अक्टूबर को डॉ. आदिल की शादी जम्मू में हुई थी, जिसमें सहारनपुर के कई डॉक्टर शामिल हुए थे। अब उन सभी से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क में कुछ शिक्षित युवाओं और प्रोफेशनल्स को फ्रंट के तौर पर इस्तेमाल किया गया ताकि किसी को शक न हो। जांच में खुलासा हुआ कि 27 अक्टूबर को जम्मू में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए थे, और सीसीटीवी फुटेज में पोस्टर लगाने वाला शख्स डॉ. आदिल निकला। इसके बाद दिल्ली-NCR और फरीदाबाद में छापेमारी कर विस्फोटक, टाइमर यूनिट और हथियार बरामद हुए।
एटीएस ने तीन और साथियों को पकड़ा अब तक डॉ. आदिल के तीन साथी एटीएस की हिरासत में हैं। एजेंसियों का मानना है कि यह मॉड्यूल पश्चिमी यूपी में एक नया नेटवर्क तैयार करने की कोशिश में था। फिलहाल जांच जारी है, लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर के मेडिकल जगत में दहशत का माहौल है।