कब्र से निकाला गया छह महीने पुराना शव, बेटी के खुलासे से हिली पुलिस,
क्या सलमान की हुई थी हत्या
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रशासन ने छह महीने पहले दफनाए गए एक व्यक्ति के शव को दोबारा कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम सलमान था, जिसकी 31 मई को संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। उस समय शव में रंग बदलने की वजह से परिवार को जल्दी अंतिम संस्कार करने की सलाह दी गई थी। लेकिन अब मृतक की 13 वर्षीय बेटी अलिना के चौंकाने वाले खुलासे ने पूरे मामले का रुख बदल दिया है। परिवार को शक है कि सलमान की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है।
संदेहास्पद मौत के बाद जल्दबाज़ी में किया गया था दफन सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में 31 मई को सलमान की अचानक मौत हो गई थी। उस समय ग्रामीणों ने बताया कि शव का रंग तेजी से नीला पड़ रहा था, इसलिए देरी होने पर शव खराब हो सकता है। इस पर परिवार ने भरोसा कर लिया और बिना ज्यादा जांच के शव को दफना दिया गया।
13 वर्षीय बेटी के खुलासे ने बदल दिया पूरा मामला घटना के करीब 26 दिन बाद सलमान की बेटी अलिना ने चाचा सरफराज को बताया कि उसकी मां का किसी और व्यक्ति से संबंध था और इस वजह से माता-पिता में अक्सर झगड़े होते थे। इस बयान ने परिवार की चिंता बढ़ा दी और उन्हें शक हुआ कि सलमान की मौत सामान्य नहीं थी।
भाई ने पत्नी पर लगाया जहर देकर हत्या का आरोप सलमान के बड़े भाई सरफराज ने कहा कि उनकी भाभी ने जहर देकर सलमान की हत्या की और इसे सामान्य मौत बताकर जल्द दफनाने का दबाव बनाया। उनके अनुसार पत्नी के पहले भी अवैध संबंधों को लेकर घर में विवाद होते रहते थे।
एसडीएम के आदेश पर खोली गई कब्र परिवार के आग्रह पर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया। सोमवार को पुलिस, चिकित्सकीय स्टाफ और एसडीएम की मौजूदगी में कब्र को खोला गया। छह महीने बाद शव निकालने की प्रक्रिया देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे। शव को सुरक्षित निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी सच्चाई साफ एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चलेगी। यदि हत्या की पुष्टि होती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने अलिना के बयान को भी जांच में शामिल करने की मांग की है।