सहारनपुर में फैला सफेद ज़हर, बाजार से झोले में भरकर ले जा रहे लोग मौत का समान,
अब हुआ बड़ा खुलासा
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सहारनपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने आम लोगों की रसोई से लेकर बाजार तक हलचल मचा दी है। अगर आप भी बाजार से पनीर खरीदकर ला रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में एक नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार देर रात पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ। मौके से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर जब्त किया गया, जिसे देखते ही अधिकारियों ने नष्ट करने का आदेश दे दिया।
रात में चल रही थी फर्जी पनीर फैक्ट्री
एसडीएम रामपुर मनिहारान के नेतृत्व में टीम ने उस फैक्ट्री पर छापा मारा, जो रात के अंधेरे में चोरी-छिपे चल रही थी। फैक्ट्री से करीब 3 क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद हुआ। अधिकारियों ने इसे तुरंत JCB मशीन से नष्ट करवा दिया ताकि यह बाजार में न पहुंच सके। जांच में यह सामने आया कि पनीर को दूध से नहीं, बल्कि मिल्क पाउडर, रिफाइंड ऑयल और रसायनों की मदद से तैयार किया जा रहा था। इन पदार्थों का इस्तेमाल कर एक ऐसा पनीर बनाया जा रहा था जो दिखने में असली जैसा लगता था, लेकिन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक था।
फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी मौके से फरार
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री का मालिक और सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह पनीर आसपास के कस्बों और बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
एसडीएम ने साफ कहा कि खाद्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नकली खाद्य उत्पाद बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस तरह की और भी फैक्ट्रियों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी की जाएगी ताकि आम जनता को इस सफेद जहर से बचाया जा सके।