सहारनपुर में बुलेट और बिरयानी नहीं मिली तो बारात लाने से मना कर दिया दूल्हा,
दुल्हन सज-संवर कर करती रही इंतजार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लड़की अपने घर पर शादी के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी रही, लेकिन बारात आई ही नहीं। कारण जानकर हर कोई हैरान है दूल्हे के परिवार ने दहेज में बुलेट बाइक और खाने में बिरयानी और मीट न मिलने पर शादी से इनकार कर दिया। इस घटना ने न सिर्फ लड़की पक्ष को गहरा सदमा दिया, बल्कि समाज में एक बार फिर दहेज जैसी कुप्रथा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शादी के दिन अचानक बदल दीं मांगें
यह मामला सोमवार का है। सरसावा क्षेत्र के एक गांव में हरियाणा के यमुनानगर से बारात आने वाली थी। दोपहर दो बजे तक जब बारात नहीं पहुंची, तो लड़की पक्ष ने चिंतित होकर दूल्हा पक्ष से संपर्क किया। जवाब में दूल्हे के परिजनों ने साफ कहा कि जब तक बुलेट बाइक नहीं दी जाती, वे बारात लेकर नहीं आएंगे। इतना ही नहीं, निकाह के खाने में पहले से तय जर्दा पुलाव और दाल-चावल के बदले बिरयानी और मीट की मांग भी रख दी गई। दुल्हन और उसके परिजन पहले ही शादी की तैयारियों पर करीब 10 लाख रुपये खर्च कर चुके थे। उन्होंने दूल्हे के लिए एक बाइक भी खरीदी थी, लेकिन शादी के दिन अचानक बुलेट बाइक की मांग ने सब कुछ बदल दिया। दुल्हन का कहना है कि तीन साल पहले सगाई हुई थी, और पूरे भरोसे के साथ उन्होंने विवाह की तैयारियां की थीं।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस अपमानजनक स्थिति से आहत परिजनों ने सरसावा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दुल्हन की मां ने बताया कि उनके तीन बेटियां हैं, और इस तरह की घटना ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दूल्हा पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।