सहारनपुर को मिलेगा स्मार्ट बस स्टैंड,
एसी वेटिंग हॉल और फूड प्लाज़ा जैसी आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस
8 hours ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से अस्थायी बस स्टैंड पर ही निर्भर रह रहे शहरवासियों को जल्द ही एक आधुनिक और स्थायी बस अड्डा मिलने वाला है। अब तक बसों के लिए अलग-अलग स्थानों पर इंतजार करना पड़ता था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। दिल्ली रोड स्थित ‘मां शाकंभरी विहार’ में बनाया जाने वाला यह हाईटेक बस अड्डा शहर और आसपास के राज्यों के यात्रियों के लिए सुविधा और आराम का नया मुकाम साबित होगा।
हाईटेक बस अड्डा: सुविधाओं का बेजोड़ मिश्रण
परिवहन निगम ने बस अड्डे के लिए जमीन खरीद ली है और हाईटेक बस अड्डा बनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। यह बस अड्डा पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बनाया जाएगा। नए बस अड्डे में यात्रियों को एसी वेटिंग हॉल, फूड प्लाज़ा, आधुनिक और स्वच्छ शौचालय, डिजिटल स्क्रीन से बसों की जानकारी और बसों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे यात्रियों को एक ही स्थान से विभिन्न रूटों की बसें आसानी से मिल सकेंगी।
यात्रियों के लिए राहत का तोहफा
परिवहन क्षेत्रीय प्रबंधक योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बस अड्डे के लिए आवास विकास से दो एकड़ भूमि खरीदी जा चुकी है। 36 करोड़ रुपए का बजट शासन को भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस बस अड्डे के बनने से सहारनपुर ही नहीं, बल्कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से आने-जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
सहूलियतों की पूरी जानकारी
नए बस अड्डे में बेहतर कैंटीन, बड़ा पार्किंग स्पेस, साफ-सुथरे शौचालय और एसी यात्री प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सहारनपुर के लोग इसे किसी तोहफे से कम नहीं मान रहे हैं। आने वाले समय में यह शहर आधुनिक परिवहन सुविधाओं वाले शहरों की सूची में शामिल होगा।