सोशल मीडिया की दोस्ती ने दिखाए सपने, शादी के दिन ही टूटा रिश्ता,
बारात लेकर लौटा दूल्हा
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक के साथ सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती ने उसे शादी का सपना दिखाया, लेकिन यह सपना उसकी आंखों के सामने ही बिखर गया। युवक की एक युवती से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी। बातचीत बढ़ी, दोस्ती प्यार में बदली और फोन पर ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। परिवार को जब युवक ने यह बात बताई, तो दोनों घर वाले भी शादी के लिए राजी हो गए। 2 दिसंबर को शादी की तारीख तय हो गई, घर में खुशी का माहौल था और हल्दी-तेल की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। लेकिन शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर पहुंचा ही था कि दुल्हन ने अचानक फोन ही उठाना बंद कर दिया।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती से शादी का फैसला बड़गांव क्षेत्र के इस युवक और युवती की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। बातचीत का सिलसिला चल पड़ा और दोनों ने एक-दूसरे के साथ भविष्य बनाने की सोच ली। युवक के परिवार ने भी रिश्ते को स्वीकार करते हुए शादी की तैयारियां शुरू कर दीं। रिश्तेदारों को निमंत्रण दिया गया और घर में त्योहार जैसा माहौल बन गया।
देवबंद रेलवे स्टेशन पर घंटों इंतजार 2 दिसंबर को बैंड-बाजे के साथ बारात निकली और देवबंद रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन को फोन किया। लेकिन उसने कॉल काट दी। कुछ ही देर बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। बारात घंटों इंतजार करती रही, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अंततः दूल्हे को मजबूरी में बारात वापस ले जानी पड़ी।
दहेज में कार की बात भी आई सामने मामला सामने आने के बाद पता चला कि युवती के परिवार की ओर से दहेज में कार देने की भी बात कही गई थी। इसी उम्मीद में युवक कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ ब्रेजा कार देखने भी गया था। लेकिन अब न दुल्हन मिली और न कार। युवक को सिर्फ सोशल मीडिया की मोहब्बत का दर्द मिला।