सहारनपुर में पति ने की बर्बरता, पत्नी और बेटियों पर छत से बरसाए पत्थर,
पुलिस ने संभाला मामला
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सढ़ौली हरिया गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छह दिन पहले बालेश कुमार ने अपनी पत्नी गीता देवी और दोनों बेटियों आंचल और आरजू को घर से निकाल दिया था। गुरुवार को कुछ समाजसेवी महिलाओं ने उन्हें घर में दाखिल कराने की कोशिश की, तो बालेश कुमार ने छत पर चढ़कर नीचे मौजूद लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को शांत किया गया।
जमीन विवाद में उठा तनाव मामला लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद से जुड़ा है, जो फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है। बालेश कुमार ने छह दिन पहले पत्नी और बेटियों को घर से निकाल दिया था। गुरुवार को समाजसेवी महिलाएं और ग्रामीण गीता देवी और उनकी बेटियों को घर में प्रवेश दिलाने पहुंचीं। जैसे ही वे घर के अंदर जाने लगीं, बालेश कुमार ने छत से पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ लोग इसका विरोध करने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने कराई शांति सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई। मां-बेटियों को घर में जाने की अनुमति दी गई, लेकिन बालेश कुमार ने उन्हें रखने से इंकार कर दिया। इसके बाद गीता देवी और उनकी बेटियां गांव के एक दूसरे मकान में चली गईं।
आरोप-प्रत्यारोप गीता देवी का कहना है कि उनका पति उन्हें पिछले कई सालों से प्रताड़ित कर रहा है और कुछ दिन पहले हाईकोर्ट से लौटने पर घर में घुसने नहीं दिया। वहीं, बालेश कुमार का कहना है कि उन्होंने तलाक ले लिया है और गुजारा भत्ता दे रहे हैं। बेटियों का आरोप है कि पिता ने संपत्ति अपने बड़े भाई के नाम कर दी और उन्हें उनका हिस्सा देने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों को समझाया गया और मामला फिलहाल शांत है। आगे की जांच जारी है।