22 टन टमाटर में छुपा 1 करोड़ का ड्रग्स, सहारनपुर पुलिस ने किया खुलासा,
10 किलो अफीम की तस्करी में तीन लोग हुए गिरफ्तार
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सहारनपुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने 2 अक्टूबर को एक संयुक्त अभियान में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से कुल 10.077 किलो अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, 4250 रुपये नगद और एक ट्रक भी जब्त किया। पुलिस ने बताया कि यह अफीम मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से लाई गई थी और पंजाब के जालंधर मंडी भेजी जानी थी।
टमाटर के ट्रक में छिपाकर लाई जा रही अफीम एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान ट्रक टमाटर से भरा हुआ दिखाई दिया। शक होने पर तलाशी ली गई तो कपड़ों में छिपाकर अफीम बरामद हुई। ट्रक में कुल 22 टन टमाटर लदे हुए थे। आरोपी नसीब, जिला खां और अरुण का कहना था कि उन्होंने अनिल नामक व्यक्ति से यह माल लिया था और इसे पंजाब के जसवीर को सौंपना था। प्रति किलो अफीम के लिए आरोपी नसीब और उसके साथी को 5,000 रुपये मिलना तय था।
तस्करों की जांच और NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद अफीम और ट्रक को सीज कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि तस्करी के इस खेल में दो अन्य आरोपी अनिल और जसवीर के नाम भी सामने आए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
पुलिस की सफलता और सतर्कता एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कार्रवाई की सफलता के लिए पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है और भविष्य में भी ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।