सहारनपुर में छेड़छाड़ की शिकायत पर मचा बवाल,
प्रिंसिपल ने पिता को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में सोमवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कक्षा आठ की छात्रा के पिता ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर स्कूल का रुख किया था। आरोप है कि शिकायत करने पर प्रिंसिपल और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। हमले में उनका जबड़ा फट गया और खून बहने लगा। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया।
शिकायत पर भड़के प्रिंसिपल
पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ एक छात्र लगातार छेड़छाड़ करता था। इस बारे में उन्होंने कई बार शिक्षकों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रिंसिपल ने उनकी बात सुनने के बजाय बहस शुरू कर दी। इसके बाद बाहर से कुछ लोगों को बुलाया गया और कमरे का दरवाजा बंद कर पिता की बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान जब बेटे ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की गई।
छात्रा और मां के साथ भी अभद्रता
पिटाई के दौरान छात्रा और उसकी मां ने पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी अभद्रता की गई। छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल ने खुद गुंडों को बुलाकर उनके पिता को पिटवाया। घटना की खबर फैलते ही स्कूल के बाहर हंगामा मच गया और लोगों में गुस्सा बढ़ गया।
प्रिंसिपल और उनकी पत्नी का पक्ष
दूसरी ओर, प्रिंसिपल का कहना है कि 29 अगस्त को कक्षा 10 के एक छात्र पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगा था। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उस छात्र को निष्कासित कर दिया गया। प्रिंसिपल का दावा है कि इसी वजह से छात्रा के परिजन नाराज होकर स्कूल आए और गाली-गलौज करने लगे। प्रिंसिपल की पत्नी ने भी पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि बीच-बचाव करने पर उनके साथ अभद्रता की गई और कपड़े तक फाड़ दिए गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिल चुकी है। अभी तक छेड़छाड़ की शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।