छात्रा ने हटाया सड़क से पाकिस्तान का झंडा तो मच गया बवाल,
आगे जो हुआ वो और भी चौंकाने वाला
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 11वीं कक्षा की एक छात्रा को सड़क पर लगे पाकिस्तान के झंडे को हटाना भारी पड़ गया। यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि छात्रा स्कूटी से जा रही थी। उसने देखा कि सड़क के बीचोबीच पाकिस्तान का झंडा चिपका है। उस पर से गाड़ियां गुजर रही थीं। यह देखकर छात्रा ने स्कूटी रोकी। उसने झंडा हटाने की कोशिश की। लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई। इस दौरान वहां मौजूद एक राहगीर ने वीडियो बना लिया। वीडियो सिर्फ 12 सेकेंड का था। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने छात्रा की इस हरकत पर नाराज़गी जताई।
हिंदू संगठनों ने बताया देशविरोधी कदम
बवाल इतना बढ़ा कि हिंदू संगठनों ने इसे देशविरोधी कदम बताया। खासकर क्रांति सेना नाम के संगठन ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया। अगले ही दिन संगठन के लोग छात्रा के स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर दबाव बनाया। मांग की गई कि छात्रा को स्कूल से निकाला जाए। स्कूल प्रशासन ने माहौल की गंभीरता को समझा। इसके बाद छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि छात्रा मुस्लिम समुदाय से है। वह सहारनपुर के गंगोह इलाके की रहने वाली है।
झंडा हटाने पर सोशल मीडिया में गर्माहट
मामले की पृष्ठभूमि भी दिलचस्प है। 29 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कुछ संगठनों ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चिपकाया था। मकसद यह था कि लोग उसे पैरों तले कुचलें। लेकिन छात्रा को यह ठीक नहीं लगा। उसने झंडा हटाने की कोशिश की। यही कोशिश अब उसके लिए मुसीबत बन गई है। फिलहाल छात्रा और उसके परिवार ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। वहीं प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से फैल रहा है।