आरक्षण दिवस पर विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा का आयोजन,
संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा का लिया संकल्प
1 months ago
Written By: State Desk
लखनऊ: आरक्षण दिवस के मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को समाजवादी छात्र सभा इकाई द्वारा संविधान मान स्तंभ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर और छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान आरक्षण को सामाजिक न्याय की लड़ाई का प्रतीक बताया गया।
आरक्षण सामाजिक न्याय की लड़ाई का प्रतीक
कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ विश्वविध्यालय के प्रांगन में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर और छत्रपति शाहू जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया और भारतीय संविधान तथा आरक्षण प्रणाली की रक्षा का संकल्प लिया। वहीं इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि आरक्षण सामाजिक न्याय की लड़ाई का प्रतीक है और यह समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में SC, ST और OBC वर्गों के रिक्त शिक्षक पदों को शीघ्र भरने की मांग की।
आरक्षण को रखना होगा सुरक्षित
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र सभा के प्रदेश सचिव अक्षय यादव मौजूद रहे। उन्होंने सरकार को आरक्षण विरोधी और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी करार देते हुए समाजवादियों से उसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने का आह्वान किया। छात्र नेता विपुल यादव ने कहा कि आरक्षण वर्षों से हाशिए पर खड़े समाज को समान अवसर और अधिकार देने का माध्यम है, जिसे हर हाल में सुरक्षित रखना होगा।
ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान समाजवादी छात्र सभा के अन्य छात्र नेता अविनाश यादव, उपाध्यक्ष आदित्य पांडे, शिवा जी यादव, धर्मेंद्र भार्गव, रोहित यादव, विकास पटेल, अक्षत, प्रभात राज, शिव पूजन, सत्यम राज पटेल, आयुष यादव, अखिलेश यादव, नीतीश यादव, सूर्यान्श, आर्यन, रुद्रवीर सिंह यादव, प्रशांत पाल, विनय, बलराम कुमार, अंबिकेश सिंह आदि छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में संविधान और आरक्षण व्यवस्था की रक्षा करने तथा सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।