UP में फिर चला योगी का बुलडोजर… संभल में पार्क की जमीन से हटाई गई अवैध मस्जिद,
प्रशासन सख्त
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंगलवार को प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया, जहां श्री कल्कि धाम के पास बनी एक अवैध मस्जिद पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन के अनुसार यह निर्माण पार्क की जमीन पर बिना किसी अनुमति के किया गया था। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी तरह की स्थिति न बिगड़े। इस दौरान मौके पर सीओ कुलदीप सिंह, राजस्व विभाग की टीम और दो थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
पार्क की जमीन पर था अवैध निर्माण जानकारी के मुताबिक, श्री कल्कि धाम के पास स्थित इस पार्क की कुल जमीन लगभग एक हेक्टेयर से ज्यादा दर्ज है, लेकिन इसमें से 262 वर्ग मीटर हिस्से पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया था। प्रशासन का कहना है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अवैध ढांचा नहीं हटाया गया। ऐसे में अंततः मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया। बुलडोजर लगाकर पूरी संरचना को ढहा दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी कार्रवाई के समय किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किए गए। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि यह निर्माण बिना स्वीकृति के किया गया था और कानून के तहत उसे गिराया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से अवैध कब्जे हटाने के अभियान के तहत की गई है।
पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई संभल प्रशासन इससे पहले भी कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला चुका है। हाल ही में असमोली रायपुर बुजुर्ग क्षेत्र में तालाब की जमीन पर बने एक मैरिज हॉल को भी ध्वस्त किया गया था। उस कार्रवाई में चार बुलडोजरों का इस्तेमाल किया गया था और डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया व एसपी कृष्ण बिश्नोई खुद मौके पर मौजूद थे। प्रशासन ने बताया था कि उस मैरिज हॉल को हटाने के लिए 30 दिन पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन मालिकों ने कोई जवाब नहीं दिया।
अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान संभल में प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। सरकारी, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर बने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए लगातार बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे सभी निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे वह किसी भी धर्म या वर्ग से जुड़े हों।