संभल में मीट कारोबारियों पर ED-IT-CBI की लगातार छापेमारी,
प्रमोद कृष्णम बोले- सांसद के घर ही मिलेगा काला धन
10 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: संभल जिले में पिछले तीन दिनों से मीट कारोबारियों पर बड़ी छापेमारी जारी है। ईडी, आईटी, सीबीआई और आईबीटी की संयुक्त टीम ने शहर की सबसे बड़ी मीट फैक्ट्री और संबंधित ठिकानों पर रेड डाली। लगभग 150 कर्मचारियों को फैक्ट्री परिसर में रोका गया है, जबकि टीम बहीखाता, लेन-देन और विदेशी सप्लाई नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। इस कार्रवाई ने न केवल कारोबारियों को हिलाकर रख दिया है, बल्कि शहर की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है।
तीन दिन से लगातार छापेमारी और जांच संभल की सबसे बड़ी मीट फैक्ट्री और उससे जुड़े ठिकानों पर लगातार तीन दिन से जांच जारी है। लगभग 200 अफसर जांच में जुटे हैं। टीम फैक्ट्री के बहीखाता, लेन-देन और विदेशी सप्लाई नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटा रही है। जांच के दौरान कई दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक विवरण सार्वजनिक नहीं किया है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम का सपा सांसद पर आरोप इस बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने छापेमारी पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी काम करने वालों पर कार्रवाई स्वाभाविक है और आरोप लगाया कि संभल में काला धन सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के पास जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई ‘वंदे मातरम्’ नहीं कहे और तालिबान का समर्थन करे, तो उस पर छापेमारी होना स्वाभाविक है।
कारोबारियों और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी रेड टीम ने इरफ़ान हाजी इमरान ब्रदर्स के घर और इंडिया फ्रोजन फूड फैक्ट्री पर लगातार छापेमारी की। फैक्ट्री के मैनेजर और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी पूछताछ की गई। थाना रायसत्ती के चमन सराय, जोया रोड और खेड़ा चंदौसी में भी जांच टीम मौजूद रही। अधिकारियों को कई दस्तावेज मिले हैं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।