सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने TMC विधायक के विवादित बयान का किया समर्थन,
अयोध्या कार्यक्रम पर भी सवाल
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
अयोध्या में मंगलवार को होने वाले राम मंदिर में धर्म ध्वजा कार्यक्रम से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के संभल लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पश्चिम बंगाल के TMC विधायक हुमायूं कबीर के उस विवादास्पद बयान का खुला समर्थन किया है, जिसमें कबीर ने कहा था “बाबरी मस्जिद फिर बनाएंगे।” बर्क ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर होती है और जहां जरूरत होती है, वहां बननी भी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराने के कार्यक्रम पर भी कड़ा सवाल उठाया। इससे पहले भी बर्क कई मुद्दों पर बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा चुके हैं।
TMC विधायक के बयान पर सपा सांसद का समर्थन सपा सांसद बर्क ने कहा, “मस्जिद अल्लाह का घर होती है। जहां मस्जिद की जरूरत हो वहां मस्जिद बननी चाहिए। किसी धार्मिक स्थल पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने TMC विधायक हुमायूं कबीर के “बाबरी मस्जिद फिर बनाएंगे” वाले बयान का खुलकर समर्थन किया। बर्क ने यह भी कहा कि यह देश धार्मिक नहीं बल्कि लोकतांत्रिक है, इसलिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को सभी धर्मों को साथ लेकर चलना चाहिए। किसी एक धर्म विशेष की तरफ झुकाव नहीं होना चाहिए।
अयोध्या में धर्म ध्वजा कार्यक्रम पर सवाल 25 नवंबर को पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराने वाले हैं। इस पर बर्क ने तिरछा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और सभी धर्मों को बराबर सम्मान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केवल एक धर्म की तरफ झुकाव दिखा रहे हैं।
संभल हिंसा की बरसी पर दुख जताया सांसद बर्क ने संभल में हुई हिंसा की पहली बरसी पर भावुक होकर कहा, “एक साल पहले जो हुआ, उसकी पीड़ा आज भी बाकी है। जिनकी जान गई उनके परिवार आज भी सदमे में हैं। जो जेल में हैं, उनकी तकलीफ मैं समझता हूँ। दुआ करता हूँ कि संभल में फिर ऐसी घटना न हो।” उन्होंने कहा कि वह अपने धर्म के साथ मजबूती से खड़े हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सभी धर्मों को साथ लेकर नहीं चल रहे।
संभल हिंसा में आरोपी भी हैं सांसद का परिवार 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे। इस मामले में सांसद बर्क के पोते समेत 133 लोग आरोपी हैं। बर्क के ताज़ा बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।