संभल में पुलिस और लूटेरों के बीच मुठभेड़,
दो बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार, 5 लाख 3 हजार रुपये बरामद
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार को पुलिस और लूटपाट में शामिल बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लूट के मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 लाख 3 हजार रुपये नकद, दो तमंचे और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। मामला 25 नवंबर को हुई एक बड़ी लूट से जुड़ा हुआ है, जिसमें सेल्समैन से भारी रकम लूट ली गई थी। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया पहला आरोपी थाना हजरतनगर गढ़ी पुलिस शनिवार को वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, इसलिए पुलिस ने चेसिस नंबर से जांच की तो पता चला कि बाइक चोरी की है। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने स्वीकार किया कि वह 25 नवंबर की लूट में शामिल था और आज दोबारा लूट की रेकी करने निकला था। उसने बताया कि उसके दो साथी सिरसी फाटक से कार में संभल की ओर आ रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी।
कार में आते दिखे बदमाश, फायरिंग शुरू थोड़ी ही देर में पुलिस ने संदिग्ध कार को आता देखा। पुलिस ने कार रोकने का प्रयास किया तो आरोपी तेजी से कार दौड़ाने लगा। सूचना वायरलेस पर फैलते ही पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया। खुद को घिरा देखकर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और खेतों की ओर भागने लगे।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिसमें दो बदमाश मुकेश और गौरव के पैरों में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े।
5 लाख 3 हजार रुपये और तमंचे बरामद गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने 25 नवंबर को सेल्समैन से लूट की वारदात अंजाम दी थी। उनके कब्जे से पुलिस ने 5,03,000 रुपये नकद और दो तमंचे बरामद किए हैं। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और टीम को पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं।
सीओ ने दी पूरी जानकारी सीओ आलोक कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने से पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। बाइक चोरी की निकली और पूछताछ में लूट की सच्चाई सामने आई। बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।