संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साटा की 2.31 करोड़ की संपत्ति सीज,
अब होने जा रहा ये बड़ा एक्शन
4 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कुख्यात भगोड़े वाहन लिफ्टर और गैंगस्टर शारिक साटा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 2 करोड़ 31 लाख रुपए की जमीन को सरकार के खाते में अटैच कर लिया है। यह जमीन तुर्तीपुर इल्हा में दिल्ली रोड पर स्थित है, जो शारिक साटा और उसके साथी सिकंदर की पत्नी के नाम पर दर्ज थी।
आपराध की कमाई से खरीदी थी जमीनें
पुलिस के मुताबिक, इस जमीन को अपराध की कमाई से खरीदा गया था। वर्ष 2009 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में शारिक साटा और सिकंदर आरोपी हैं। इसी केस के तहत प्रशासन ने दोनों की पत्नियों से जमीन खरीद की धन के स्रोत की जानकारी मांगी थी, लेकिन जानकारी न देने पर कोर्ट और प्रशासन की विधिक प्रक्रिया के तहत जमीन सरकार के खाते में दर्ज कर दी गई।
जनहित कार्य में होगा उपयोग
एसपी ने जानकारी दी कि इस जमीन पर जनहित कार्य कराए जाएंगे। बता दें, इसी जगह के पास पुलिस ने चौकी भी बनाई है। इसी इलाके में 24 नवंबर को हिंसक भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी की थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हिंसा की साजिश भी शारिक साटा और उसके गिरोह ने रची थी।
अंतरराष्ट्रीय गैंग से कनेक्शन
एसपी का कहना है कि शारिक साटा दुबई में रहकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और दाऊद इब्राहिम गैंग के लिए काम करता है। इसके प्रमाण भी मिले हैं। मामले की जांच एसआईटी कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई अब तक शारिक साटा गैंग के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।