ब्रिटेन में आलीशान घर, लेकिन कागज़ों में आजमगढ़ में नौकरी…
एटीएस के निशाने पर मौलाना शमशुल हुदा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की जांच में संतकबीरनगर के एक मदरसा शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। एटीएस ने रिपोर्ट में कहा है कि मौलाना शमशुल हुदा खान पर विदेशों से फंड इकट्ठा कर मदरसों में भेजने, पाकिस्तान में लोगों से संपर्क रखने और जम्मू-कश्मीर से संदिग्ध संपर्क जोड़ने जैसे आरोप लगते हैं। रिपोर्ट के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कर मदरसा सील करा दिया है। मामले में संबंधित मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है और जांच अभी भी जारी है।
एटीएस जांच में क्या मिला जांच में पाया गया है कि शमशुल हुदा खान समय-समय पर विदेश यात्रा करता था और कुछ स्थानों पर जाकर धार्मिक प्रचार के नाम पर संपर्क बनाता था। एटीएस ने यह भी कहा कि कुछ फंडिंग नेटवर्क के ज़रिये विदेश से धन भारत के मदरसों तक पहुंचा और इसमें नियमों का उल्लंघन भी हुआ। रिपोर्ट में विदेश संपर्क और संदिग्ध गतिविधियों का जिक्र है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठे हैं।
कानूनी कार्रवाई और मदरसा सील एटीएस रिपोर्ट के आधार पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने 2 नवम्बर 2025 को कोतवाली खलीलाबाद में मामला दर्ज कराया। FIR में धोखाधड़ी, विदेशी मुद्रा अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन और संदिग्ध गतिविधियों के आरोप शामिल बताए गए हैं। संतकबीरनगर स्थित मदरसा सील कर दिया गया है और संबंधित एनजीओ का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि आरोपों की गंभीरता के मद्देनजर जांच तेज की जा रही है।
सेवा में अनियमितताएं और पहले के मामले जांच से यह भी पता चला कि शमशुल 12 जुलाई 1984 से मदरसा में सहायक अध्यापक थे, बाद में 2007-08 से ब्रिटेन में रहने लगे और 19 दिसंबर 2013 को उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता हासिल कर ली। फिर भी वर्ष 2007 से 2017 तक वेतन वृद्धि और 1 अगस्त 2017 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति व पेंशन जैसी अनियमितताएँ हुईं, जिन्हें एटीएस ने गंभीर बताया है। पहले भी उनके खिलाफ दो अन्य मामले दर्ज थे और कुछ मामले में आरोपपत्र कोर्ट में जमा हो चुका है।
आगे की जांच और प्रशासन की टिप्पणी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने तुरंत मान्यता रद्द की और जिला प्रशासन ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा है कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ाई से कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी लोग दोषी पाए गए उन्हें कानूनी रूप से सजा दी जाएगी। जांच जारी है और संबंधित व्यक्तियों की तलाश भी चल रही है।