संत प्रेमानंद महाराज पहुंचे बरसाना, लाड़ली राधारानी के किए दर्शन; भक्तों की उमड़ी भीड़,
पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
शनिवार को दावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने बरसाना स्थित प्रसिद्ध श्रीजी मंदिर (राधारानी मंदिर) में पहुंचकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अपनी आराध्य देवी लाड़ली जी राधा रानी के दर्शन किए और देश तथा समाज की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। महाराज के आगमन से पूरे बरसाना में उत्सव जैसा माहौल बन गया और बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वृंदावन से पैदल पहुंचे मंदिर, किए भक्तिभाव से दर्शन वृंदावन से बरसाना पहुंचने के बाद संत प्रेमानंद महाराज सुदामा चौक स्थित सीढ़ियों से होते हुए पैदल चलकर लाड़ली जी के महल पहुंचे। राधारानी के चरणों में पहुंचकर उन्होंने खुद को धन्य बताया और गहरी भक्ति में लीन हो गए। दर्शन के दौरान उनका चेहरा भक्ति और शांति से झिलमिला रहा था।
भक्तों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ महाराज के बरसाना आगमन की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और दूर-दूर से आए उनके अनुयायी मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए। हर कोई अपने प्रिय संत की एक झलक पाने को उत्सुक दिखाई दिया। पूरे क्षेत्र में “राधे-राधे” की ध्वनि गूंजती रही, जिससे वातावरण और भी अधिक पवित्र और भक्तिमय हो गया। लोगों ने अपने संत का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाएं अर्पित कीं। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उनके चरणों में नतमस्तक हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
सरलता और भक्ति के लिए प्रसिद्ध महाराज प्रेमानंद महाराज अपनी सहजता, सरल स्वभाव और हृदय को छू लेने वाले प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध हैं। इस यात्रा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे राधारानी के परम भक्त हैं। उनकी उपस्थिति से मंदिर परिसर ही नहीं, पूरा ब्रज क्षेत्र भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। भक्तों ने बताया कि उन्हें महाराज से मिलकर ऐसा लगा जैसे राधारानी स्वयं उन पर कृपा कर रही हों। पूरे दिन बरसाना में महाराज की चर्चा होती रही और लोग उनकी यात्रा को शुभ संकेत के रूप में देख रहे हैं।