वाराणसी के घाटों पर पहुंचीं सारा अली खान,
मां गंगा की आरती में हुईं शामिल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर धार्मिक स्थलों पर दर्शन और पूजा करती दिखाई देती हैं। इस बार उनका आस्था से भरा सफर उन्हें धर्मनगरी वाराणसी ले आया, जहां उन्होंने मां गंगा की प्रसिद्ध आरती में हिस्सा लिया। शुक्रवार को सारा दशाश्वमेध घाट पर पहुंचीं और पूरी श्रद्धा के साथ गंगा पूजन व आरती में शामिल हुईं। हालांकि बाढ़ के चलते फिलहाल गंगा आरती घाट की छत पर आयोजित की जा रही है और सारा भी उसी स्थान पर मौजूद रहीं। उनकी मौजूदगी से वहां श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा।
पूरी विधि-विधान से किया गंगा पूजन
गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित इस आरती में सारा ने पहले बाकायदा संकल्प लिया और गंगा जल का पूजन किया। इसके बाद मां गंगा की आरती उतारी। इस दौरान वह पूरी तरह से भक्ति और अध्यात्म में लीन नजर आईं। आरती के समय सारा ने पारंपरिक तरीके से पूजन कर अपनी आस्था को जताया।
पहले भी कर चुकी हैं गंगा दर्शन
सारा अली खान का वाराणसी से खास जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ कई बार दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हो चुकी हैं। मार्च 2020 में भी वह वाराणसी आई थीं और उस समय मां के साथ आरती का हिस्सा बनी थीं। उनके इस दौरे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आध्यात्मिकता और परंपराओं से गहरा लगाव रखती हैं।
संस्था ने किया सम्मानित
गंगा सेवा निधि की ओर से संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह और सचिव हनुमान यादव ने सारा अली खान का स्वागत किया। उन्हें अंगवस्त्र, प्रसाद और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि सारा जैसे कलाकार का श्रद्धा और आस्था से जुड़ना लोगों के लिए प्रेरणादायक है।