SBI क्लर्क ने उड़ाए 100 करोड़, मथुरा की राधा वैली कॉलोनी से पंजाब पुलिस ने पकड़ा आरोपी,
जानिए क्या है पूरा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को उस वक्त बड़ा हंगामा मच गया जब पंजाब पुलिस 100 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के एक आरोपी बैंक क्लर्क को गिरफ्तार करने पहुंची। आरोपी अमित ढींगरा, जो कि पंजाब के फरीदकोट में एसबीआई की सादिक शाखा में क्लर्क के पद पर तैनात था, गिरफ्तारी से बचने के लिए नौंवी मंजिल से कूदने की धमकी देने लगा। करीब तीन घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे पंजाब लेकर रवाना हो गई।
130 खातों से निकाले गए 100 करोड़ रुपये
फरीदकोट के सादिक थाने के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले कई ग्राहकों ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके कृषि ऋण और फिक्स्ड डिपॉजिट खातों में गड़बड़ी हो रही है। बैंक द्वारा की गई आंतरिक जांच में यह सामने आया कि लगभग 130 खातों से अनधिकृत रूप से कुल करीब 100 करोड़ रुपये की रकम निकाली गई है। जांच में इस पूरे घोटाले के पीछे बैंक क्लर्क अमित ढींगरा का नाम सामने आया।
मथुरा में किराए पर लिया था फ्लैट
पंजाब पुलिस को जांच में पता चला कि अमित घटना के बाद से मथुरा के राधा वैली कॉलोनी में रह रहा है। उसने यहां निर्मला-सी टॉवर की नौंवी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 901 को एक परिचित के माध्यम से किराए पर लिया था और 22 जुलाई से वहां रहने लगा था। पुलिस जैसे ही गिरफ्तारी के लिए पहुंची, वह फ्लैट से बाहर आने को तैयार नहीं हुआ और आत्महत्या की धमकी देने लगा।
पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी गिरफ्तार
करीब तीन घंटे तक मथुरा पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम आरोपी को समझाने में जुटी रही। आखिरकार उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और पंजाब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर फरीदकोट के लिए रवाना कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में सनसनी फैला दी और लोग देर रात तक घटनास्थल पर जमा रहे। पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है और बैंक घोटाले की विस्तृत जांच जारी है।