सीलमपुर में स्कूटी हटाने को लेकर बड़ा विवाद,
19 वर्षीय युवक, दादा और दुकानदार पर चाकू व कैंची से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में स्कूटी हटाने जैसी मामूली बात पर बड़ा विवाद हो गया। दो युवकों ने 19 वर्षीय भव्य गर्ग, उनके 73 वर्षीय दादा चिमन लाल और उन्हें बचाने पहुंचे पड़ोसी दुकानदार चिराग गोयल पर चाकू और कैंची से हमला कर दिया। इस हमले में भव्य गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की। आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
दोनों आरोपी सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सीलमपुर झुग्गी निवासी 19 वर्षीय मुज्जमिल और फरमान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और अवैध हथियार संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
स्कूटी हटाने के कहने पर शुरू हुआ विवाद पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 27 नवंबर की रात करीब 9:20 बजे भव्य गर्ग अपने दादा की दुकान पर आए थे। दुकान के सामने मार्केट गेट के पास एक स्कूटी खड़ी थी, जिस पर दो लड़के बैठे थे। भव्य ने उन्हें स्कूटी हटाने को कहा। बस इसी बात पर दोनों युवकों ने बहस शुरू कर दी और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
चाकू और कैंची से किया वार बहस बढ़ने पर एक आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और भव्य पर वार कर दिया। दूसरे आरोपी ने पास ही फल के रेहड़ी वाले से कैंची लेकर भव्य के दादा चिमन लाल और दुकानदार चिराग गोयल पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से आसपास के लोग डर गए और कई लोग मौके से दूर हट गए।
वेलकम इलाके में भी सामने आया ऐसा ही मामला पुलिस ने बताया कि हाल ही में वेलकम इलाके में भी इसी तरह की घटना हुई थी। एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी इमरान को कुछ दिन पहले थप्पड़ मार दिया था। इमरान ने वजह पूछी तो आरोपी ने गुस्से में उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया। इमरान किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला।