650 करोड़ का आईटीसी घोटाला... सीमा हैदर-सचिन मीणा का नाम उछला,
बोले- हमें तो कुछ पता ही नहीं था
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Seema Haider and Sachin Meena: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई रील या सोशल मीडिया स्टंट नहीं, बल्कि 650 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाला है। इस घोटाले में दोनों के नाम सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया है। हालांकि सचिन मीणा ने साफ किया है कि उनका और उनकी पत्नी का इससे कोई लेना-देना नहीं है और उनका नाम झूठे तरीके से घोटाले में जोड़ा गया है।
सचिन मीणा की सफाई मीडिया से बातचीत में सचिन ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि 650 करोड़ रुपये के आईटीसी घोटाले से मेरा या सीमा का कोई संबंध नहीं है। हमें आज तक इसके बारे में पता ही नहीं था। जिस किसी ने भी हमारे नाम का इस्तेमाल किया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सचिन ने यह भी जोड़ा कि उनका नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि कोई दोबारा इस तरह की हिम्मत न कर सके।
ईडी की बड़ी कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस 650 करोड़ रुपये के फर्जी ITC घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना समेत कई जगहों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी के अनुसार, कई कंपनियों और शेल कंपनियों के जरिए फर्जीवाड़ा कर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया गया। ईडी की इटानगर स्थित जोनल ऑफिस की टीम ने 11 सितंबर की सुबह पांच बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कई अहम दस्तावेज व सबूत बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि आगे कई आरोपियों से पूछताछ भी की जाएगी।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा 2024 में अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बिहार के दरभंगा जिले के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट भाइयों आशुतोष झा और विपिन झा को 100 करोड़ के ITC घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि इन दोनों ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी बनाई थी। इसके जरिए अरुणाचल प्रदेश सरकार के लगभग 99.21 करोड़ रुपये का गबन किया गया। जांच एजेंसी के अनुसार, इटानगर में राहुल जैन नामक शख्स सिद्धिविनायक ट्रेड मर्चेंट कंपनी चला रहा था। इसी कंपनी के जरिए दोनों सीए भाइयों ने घोटाले को अंजाम दिया और फर्जी दस्तावेज तैयार कर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की।