पहले गाड़ी लड़ाई, फिर BJP नेता पर सरेराह किया कुल्हाड़ी से हमला…
उज्जैन में जमीन विवाद में खूनी खेल से सनसनी..!
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
धर्म नगरी उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहा फिल्मी स्टाइल में कुछ बादमाशों ने भाजपा नेता पर हमला कर दिया बयाया जा रहा है कि बादमाशों ने पहले बीजेपी नेता की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। फिर कुल्हाड़ी और लाठियों से बदमाशों ने भाजपा नेता को खूब पीटा और मोके से फरार हो गए। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस ने बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
क्या था पूरा मामला ?
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद ने बताया कि ये हैरान करने वाली घटना शुक्रवार को बीजेपी नेता ईश्वर सिंह कराड़ के साथ हुई है। यहां ईश्वर सिंह कराड़ खजुरिया गांव से होकर जा रहे थे। उसी दौरान बीजेपी नेता ईश्वर सिंह कराड़ गाड़ी आ रही थी और एक वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भाजपा नेता ईश्वर सिंह जैसे ही अपनी गाड़ी से नीचे उतरे बदमाशों ने उनपर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
जमीन विवाद में हमले की आशंका
वहीं इस पूरी घटना का कारण अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है। वहीं पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या ये मामला जमीनी विवाद का बतायाजा रहा है। फिलहाल घटि्टया थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, अभी तक हमले की पहचान की जा सकी है. लेकिन उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल तक पहुंचने की कोशिस कर रही है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।