नाबालिग बेटी के साथ वीडियो बनाकर फिर घिरे शादाब जकाती,
सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी
1 months ago Written By: Aniket prajapati
सोशल मीडिया पर “10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी” कहकर वायरल हुए मेरठ के इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में नाबालिग बेटी के साथ बनाए गए एक वीडियो के चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और गिरफ्तारी तक हो गई थी। मगर मामला अभी थमा भी नहीं था कि उनका एक और पुराना वीडियो सामने आ गया है, जिस पर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। करीब एक हफ्ते पहले पोस्ट किया गया यह वीडियो अब शादाब को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करवा रहा है।
‘दो घूंट पिला दे साकिया’ पर बेटी संग परफॉर्मेंस नया वायरल वीडियो शादाब ने अपनी बेटी के नाम से पोस्ट किया था। इसमें वे अपनी नाबालिग बेटी और एक साथी के साथ बैठे हुए ‘दो घूंट पिला दे साकिया’ कव्वाली पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। बच्ची गाने पर चेहरे के एक्सप्रेशन दे रही है, जबकि पीछे शादाब और उनका साथी ताली बजाकर माहौल बना रहे हैं। यही वीडियो अब सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा और लोग इसे अनुचित बता रहे हैं।
यूजर्स की कड़ी आपत्ति– “बच्ची को बख्श दो” वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट बॉक्स में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। कई यूजर्स ने लिखा “शादाब फेम में इतने अंधे हो गए हो कि सही-गलत का फर्क भूल गए हो।” एक यूजर ने कहा “दौलत के नशे में शादाब… बच्ची को तो बख्श दो। कई लोगों ने महक-परी बहनों का उदाहरण देते हुए चेताया कि नाबालिग बच्चों को इस तरह के कंटेंट में लाना गलत दिशा में ले जा सकता है।
लोगों का आरोप– लाइमलाइट के लिए किसी भी हद तक जा रहे कई यूजर्स ने कहा कि सोशल मीडिया की लाइमलाइट पाने के लिए शादाब किसी भी सीमा को पार कर रहे हैं। कुछ कमेंट्स में तो आपत्तिजनक शब्द भी देखने को मिले, जिससे साफ है कि लोग इस वीडियो से बेहद नाराज हैं।
भाजपा नेता की शिकायत पर हुई थी गिरफ्तारी चार दिन पहले भी शादाब विवादों में आए थे, जब भाजपा नेता राहुल ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। पत्नी और बेटी को शामिल करते हुए बनाए गए एक वीडियो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था। इसके बाद शादाब को गिरफ्तार किया गया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। जमानत के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन बढ़ते विरोध को देखते हुए वह वीडियो हटाना पड़ा।