उत्तर प्रदेश में हादसों का सिलसिला: शाहजहांपुर में कॉफी मशीन विस्फोट,
कानपुर में डबल डेकर बस पलटी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों ने लोगों को हिला दिया। शाहजहांपुर जिले के मदनापुर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। इसी दिन कानपुर में आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। दोनों ही घटनाओं ने राज्यवासियों को चिंता में डाल दिया। नीचे इन हादसों का पूरा विवरण सरल और स्पष्ट तरीके से दिया गया है।
शाहजहांपुर में शादी समारोह के दौरान हादसा शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र के बरुआ पेहना गांव में शादी का माहौल अचानक से मातम में बदल गया। जानकारी के अनुसार, अंकित नामक व्यक्ति की बहन की बारात फर्रुखाबाद के शमशाबाद से आई थी। इसी शादी समारोह में सुनील नामक व्यक्ति कॉफी बना रहा था। देर रात उसकी कॉफी मशीन तेज आवाज के साथ फट गई। इस हादसे में 30 वर्षीय सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में खड़ा सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कानपुर में डबल डेकर बस पलटी एक ही दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ। आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए कानपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यह हादसा कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में हुआ।
हादसों के कारण और राहत कार्य शाहजहांपुर में हादसा कॉफी मशीन के फटने से हुआ, जबकि कानपुर में बस का अनियंत्रित होकर पलटना मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। दोनों ही मामलों में घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इन हादसों ने सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को एक बार फिर याद दिलाया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि हमेशा सावधानी बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।