यूपी के इस जिले में उड़ाई ड्रोन वाली अफवाह तो सीधे जेल,
जमानत भी बन जाएगी मुश्किल काम
26 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बीते कुछ दिनों से ड्रोन से जुड़ी अफवाहों ने लोगों को डरा दिया है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में कुछ लोगों ने रात में जलती लाइट वाले ड्रोन उड़ते देखने का दावा किया, जिसके बाद यह चर्चा फैल गई कि चोर ड्रोन की मदद से घरों की जानकारी जुटाकर चोरी कर रहे हैं। इन खबरों ने स्थानीय लोगों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। स्थिति को गंभीर होता देख पुलिस ने सख्ती दिखाई है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ड्रोन से चोरी की अफवाहों ने फैलाई दहशत
शाहजहांपुर के कई इलाकों में लोगों ने ड्रोन उड़ते देखने की बात कही। कुछ ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि ड्रोन उनके घरों के पास या खिड़की के पास उड़ते दिखे। इसके बाद तेजी से अफवाह फैलने लगी कि चोर ड्रोन के जरिए लोगों के घरों का मुआयना कर रहे हैं और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस को चोरी और ड्रोन के बीच कोई स्पष्ट संबंध नहीं मिला है।
पुलिस का कड़ा रुख NSA और गैंगस्टर एक्ट की चेतावनी
स्थिति को काबू में करने के लिए शाहजहांपुर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सख्त संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और जो लोग गलत जानकारियां फैला रहे हैं, उनकी पहचान की जा रही है।
जनता से अफवाहों से बचने और सहयोग की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के किसी भी जानकारी को न फैलाएं और शांति बनाए रखें। यदि किसी को किसी संदिग्ध ड्रोन या गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन या नजदीकी थाने को सूचना दें। पुलिस का कहना है कि ड्रोन से जुड़ी सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और डर फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोग कर रहे पुलिस कार्रवाई का समर्थन
इस पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय निवासियों के जीवन पर असर डाला है। कई लोग रात में डर के कारण ठीक से सो नहीं पा रहे थे। अब पुलिस की सख्त चेतावनी के बाद लोगों को राहत महसूस हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अफवाहों की वजह से बेवजह डर का माहौल बना, लेकिन अब पुलिस की सक्रियता से उन्हें भरोसा मिला है।