पहले बहु पर कुल्हाड़ी से किये सात प्रहार, खुद भी दे दी जान,
दावत में जाने पर हुआ था विवाद
8 days ago
Written By: State Desk
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 30 वर्षीय महिला सावित्री की उसके ससुर राजपाल ने दावत में जाने के विवाद को लेकर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर खुद भी अपनी जान दे दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच में जुट गई है।
शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जनपद के कांट थाना क्षेत्र के हटीपुर कुरिया गांव निवासी ट्रक चालक सर्वेश ने सात साल पहले मध्यप्रदेश के सतना निवासी सावित्री से विवाह किया था। सावित्री का यह दूसरा विवाह था और वह अपनी सात साल की बेटी रागिनी को भी साथ लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात सर्वेश का पिता राजपाल शराब के नशे में घर लौटा और बहू सावित्री के गांव में दावत में जाने को लेकर नाराज़गी जताई।
आधी रात कुल्हाड़ी से छह-सात वार
जिसपर विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने राजपाल को समझाकर शांत भी किया, मगर आधी रात में उसने कुल्हाड़ी उठाकर सावित्री पर छह-सात बार वार किए। गर्दन, कान और हाथ पर गंभीर चोटों के चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब बेटी रागिनी जागी तो मां को बिस्तर पर न पाकर बाहर निकली। उसने अपनी मां को खून से लथपथ देखकर शोर मचा दिया।
आरोपी ने की आत्महत्या
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस टीम, एसपी राजेश द्विवेदी, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार और सीओ सदर प्रयाक जैन भी पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ घंटे बाद सुबह करीब 11 बजे गांव के बाहर पेड़ से राजपाल का शव फंदे पर लटका मिला।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आरोपी की पत्नी के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की भी जानकारी सामने आई है। हत्या के पीछे की असल वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।