मोमोज खाने पहुंचा युवक, स्वाद चखा और बुला ली 50 की गैंग,
बाजार में मचा तांडव, CCTV में कैद हुई दहशत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहला दिया, बल्कि पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला मामूली तौर पर मोमोज खाने से शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही घंटों में ये एक हिंसक हमले में तब्दील हो गया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना की सच्चाई सामने आई, जिसमें बाजार के बीचों-बीच लाठी, डंडे और तलवारों से लैस दर्जनों लोगों को हमला करते हुए देखा जा सकता है। इस हमले में तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मोमोज के विवाद से शुरू हुआ बवाल
घटना शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र के घास मंडी बाजार की है। यहां मोमोज का ठेला लगाने वाले अभिषेक उर्फ छोटू से मोमोज खरीदने को लेकर रिशु गुप्ता और नितिन गुप्ता से विवाद हो गया था। यह बहस इतनी बढ़ गई कि रात होते-होते पूरा मामला हिंसक रूप ले बैठा। बताया जा रहा है कि मकोका गैंग के करीब 50 सदस्य रात को हथियारों से लैस होकर पहुंचे और अभिषेक व उसके दो भाइयों पर हमला बोल दिया। हमलावर लाठी, डंडे और तलवारों से लैस थे। इस हमले के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें पहले बदमाशों का आना और फिर उनका हमला साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस ने नामजद और अज्ञात मिलाकर करीब 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अधिकारियों की चुप्पी बढ़ा रही चिंता
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल तीनों भाइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की नाकामी और अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर आम लोगों में गुस्सा है। जिले के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने अब तक इस मामले पर सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।