पति खाना खा लेते, मुझे नहीं पूछते - ये बोलकर विवाहिता ने दे दी जान,
ससुराल से मायके तक मचा कोहराम
9 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: "माँ, वो खुद खाना खा लेते हैं, हमें पूछते तक नहीं…" ये शब्द उस नवविवाहिता के हैं, जिसने अपनी माँ से हुई आख़िरी बातचीत में यह कहकर अपनी जान दे दी। इसके बाद उसकी मौत एक अनसुलझी पहेली बन गई है। दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र की है। जहाँ रविवार शाम एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के घर और गाँव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। मृतका की माँ के अनुसार, मरने से पहले उसने फोन पर अपने पति के व्यवहार की शिकायत की थी।
फोन पर बताई थी परेशानी
दरअसल, कलान क्षेत्र के रोहन नगला गाँव निवासी 24 वर्षीय प्रीति की शादी दो साल पहले अशोक के साथ हुई थी। रविवार शाम लगभग चार बजे प्रीति ने अपनी माँ प्रेमा देवी से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान प्रीति ने बताया था कि "उसका पति खाना खा लेता है, लेकिन उससे कुछ नहीं पूछता।" उसने कहा था कि वह पिछले तीन-चार दिनों से बहुत परेशान है। इसके बाद माँ ने उसे समझाने का प्रयास किया और बातचीत खत्म कर दी। कुछ घंटे बाद ही प्रीति के ससुराल वालों का फोन आया और उसकी मौत की सूचना दी गई।
घर में अकेली थी प्रीति
बताया जा रहा है कि घटना के समय प्रीति घर पर अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य खेत में गेहूँ की कटाई करने गए हुए थे। देर शाम उसकी ननद सलोनी जब घर लौटी, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झाँकने पर प्रीति का शव दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका हुआ दिखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँच गए।
पुलिस कर रही जाँच
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे एसएसआई अनवार अहमद ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जाँच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।