शाहजहांपुर में बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज के लिए जा रही थी महिला,
पति ने बीच सड़क पर किया हमला, वीडियो हुआ वायरल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए वकील के साथ कोर्ट जा रही थी, तभी उसका पति मौके पर पहुंच गया। इसके बाद पति-पत्नी और प्रेमी के बीच सड़क पर जमकर विवाद और मारपीट हुई। पति ने पत्नी को बीच सड़क पर लात-घूसों से पीटा, वहीं भीड़ ने भी पति पर हाथ साफ किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी की लड़ाई और पुलिस के बीच-बचाव की पूरी कहानी साफ नजर आ रही है।
कोर्ट जाने वाली महिला और पति का विवाद जानकारी के अनुसार, महिला कोर्ट में प्रेमी से दूसरी शादी करने के लिए जा रही थी। इसी बात की जानकारी महिला के पति को लग गई और वह मौके पर पहुंच गया। इसके बाद सड़क पर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। पति ने पत्नी पर लात-घूसों से हमला किया। महिला भी अपने अधिकार की रक्षा करते हुए पति का सामना कर रही थी।
भीड़ ने भी कर दी पति की पिटाई सड़क पर झगड़ा बढ़ते ही वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने भी पति पर हमला कर दिया। भिड़ंत इतनी बढ़ गई कि कचहरी की सड़क युद्ध का मैदान बन गई। भीड़ ने पति को मारते हुए उसका विरोध किया, ताकि महिला और उसका प्रेमी सुरक्षित रह सकें।
पुलिस ने किया बीच-बचाव हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान महिला अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती नजर आई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि पति-पत्नी एक-दूसरे पर मुक्के बरसा रहे हैं और पुलिस बीच में खड़ी होकर दोनों को रोकने की कोशिश कर रही है।
मामला और पृष्ठभूमि बताया जा रहा है कि महिला अपने पहले पति की प्रताड़ना से परेशान थी। इसी कारण वह अपने प्रेमी के साथ कोर्ट में दूसरी शादी करने जा रही थी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भारी चर्चा का विषय बन गई है।