यूपीएससी टॉप-5 में 3 वुमेंस देखकर चंद्रशेखर को याद आईं 'फुले',
कही ये बड़ी बात
1 days ago Written By: STATE DESK
लखनऊ: नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने शक्ति दुबे द्वारा यूपीएससी परीक्षा टॉप करने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने सावित्रीबाई फुले को याद किया। सोशल मीडिया साइट एक्स पर चंद्रशेखर ने लिखा— संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफल सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।
सावित्रीबाई फुले के कदम का परिणाम उन्होंने आगे लिखा कि विशेषकर, इस वर्ष के टॉप-5 में टॉपर शक्ति दुबे सहित तीन महिलाओं का स्थान प्राप्त करना न केवल गर्व की बात है, बल्कि क्रांतिज्योति माता सावित्रीबाई फुले के उस कदम का परिणाम है, जब उन्होंने भारत में बालिकाओं के लिए पहला विद्यालय खोला था। यह अवसर संविधान निर्माता, शोषितों के मुक्तिदाता, नारी उद्धारक, आधुनिक भारत के शिल्पकार परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के उस महान संविधान की जीवंत अभिव्यक्ति है, जिसमें उन्होंने लिंग, जाति, धर्म के हर भेदभाव को समाप्त कर एक समतामूलक राष्ट्र की नींव रखी।