देवरिया में हड़कंप: बीजेपी विधायक शलभ मणि और CM योगी को मिली गोली मारने की धमकी,
मजार विवाद से जुड़ा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: देवरिया से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी एमडी सेराज नाम की ईमेल आईडी से भेजी गई है। जैसे ही मामला प्रकाश में आया, पुलिस और जांच एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। बताया जा रहा है कि विधायक ने हाल ही में गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के बगल में बने मजार के लगातार बढ़ते दायरे की शिकायत की थी, जिसके बाद यह धमकी दी गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मजार के विस्तार को लेकर विधायक ने उठाए थे सवाल
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इस साल जून महीने में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और मजार से जुड़ी शिकायत रखी थी। उन्होंने कहा था कि गोरखपुर रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज के बिल्कुल बगल में यह मजार स्थित है, और साल दर साल इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह क्षेत्र बंजर जमीन, कुर्ना नाला और नेशनल हाईवे के अंतर्गत आता है तो आखिर इसका निर्माण कैसे संभव हुआ। विधायक ने यह भी पूछा कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने इस ढांचे को किस आधार पर नक्शे की स्वीकृति मिली।
धमकी भरा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर एमडी सेराज नामक ईमेल आईडी से धमकी भरे संदेश सामने आए हैं। धमकी में साफ कहा गया है कि विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को गोली मार दी जाएगी। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हाल बुरा कर देने की धमकी दी गई है। साथ ही मजार को छूने तक की चेतावनी दी गई है। जैसे ही यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल फैल गया और जांच एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं।
साइबर सेल को सौंपा गया मामला
देवरिया के पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत वीर ने बताया कि यह धमकी एक वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में दी गई है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस संदेश का स्वतः संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला साइबर सेल को सौंपा गया है, जो तकनीकी रूप से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी कहां से और किसके द्वारा भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी गंभीरता के साथ आगे बढ़ रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।