शामली में एनकाउंटर: एक लाख का इनामी बदमाश फैसल ढेर,
दंपत्ति से लूट के बाद पुलिस से हुई मुठभेड़
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक दंपत्ति से मोबाइल और नकदी लूट ली। घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के वेदखेड़ी बाग के पास की है, जहां बदमाशों ने विरोध करने पर दंपत्ति पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सघन कांबिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक लाख का इनामी अपराधी फैसल ढेर हो गया।
शामली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई घटना 23 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6:15 बजे की है। पुलिस के अनुसार, कैराना के बरनावी गांव निवासी दंपत्ति से बाइक सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल, मोबाइल और 3,000 रुपये लूटे। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, झिंझाना थाना पुलिस और शामली की स्वाट टीम ने इलाके में सख्त नाकेबंदी शुरू की। इसी दौरान वेदखेड़ी बाग के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें आत्मरक्षा में की गई पुलिस फायरिंग में इनामी बदमाश फैसल घायल हो गया, जबकि कॉन्स्टेबल दीपक भी गोली लगने से जख्मी हुए।
अस्पताल में हुई मौत, पुलिसकर्मी घायल घायल बदमाश फैसल और कॉन्स्टेबल दीपक दोनों को पहले सीएचसी ऊन ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल शामली रेफर किया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान फैसल को मृत घोषित कर दिया, जबकि कॉन्स्टेबल दीपक का उपचार जारी है।
मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, पांच खोखे, लूटी गई बाइक प्लेटिना, मोबाइल फोन, नकदी, फैसल का आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई है।
फैसल पर 17 मुकदमे और एक लाख का इनाम शामली पुलिस के मुताबिक, मृत बदमाश फैसल पुत्र अकील मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खादरवाला का रहने वाला था और संजीव जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य था। उस पर शामली और मुजफ्फरनगर में कुल 17 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या और लूट के दो मामले शामिल हैं। फैसल पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ थाना झिंझाना में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।